Common Daily Habits That Could Be Harming Your Organs, Says Mumbai Surgeon
Bridgerton Season 4 Release: इस दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा ‘ब्रिजर्टन 4’ जानें डेट
Bridgerton Season 4 Release Date: नेटफ्लिक्स के शो ‘ब्रिजर्टन’ का पहला सीजन साल 2020 में आया था। अब तक इस शो के तीन सीजन आ गए हैं। जो लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हुए। अब इस शो का मचअवेटेड सीजन 4 जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने वाला है। जिसकी रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। नेटफ्लिक्स ने फाइनली शो की रिलीज डेट टीजर के साथ जारी कर दी है।
Bridgerton Season 4 Release: ‘ब्रिजर्टन’ सीजन 4 कब होगा रिलीज?
इस बार भी ब्रिजर्टन का मचअवेटेड सीज़न 4 दो भागों में रिलीज़ किया जाएगा। नेटफ्लिक्स ने ऑफिशियली ब्रिजर्टन सीज़न 4 की रिलीज़ कर बताया कि ये फेमस ड्रामा सीरीज़ 2026 की शुरुआत आ रहा है। नेटफ्लिक्स ने ‘ब्रिजर्टन’ का नया टीजर रिलीज करते हुए कहा कि ब्रिजर्टन सीज़न 4 दो भागों में रिलीज़ किया जाएगा।
29 जनवरी, 2026 को पहले चार एपिसोड जारी किए जाएंगे। तो वहीं बाकी के बचे हुए चार 26 फ़रवरी, 2026 को टेलीकास्ट किए जाएंगे। टोटल आठ एपिसोड होंगे। टीजर के साथ कैप्शन लिखा, “ क्या हम इस मौके का फायदा उठाते हैं या समाज के रहस्यों में खुद को और गहराई से दफनाते हैं? जल्द ही पता चल जाएगा…ब्रिजर्टन सीज़न 4 दो भागों में आएगा, भाग 1: 29 जनवरी; भाग 2: 26 फ़रवरी।”
Add Comment