Diwali OTT Releases: दिवाली पर फुल एंटरटेनमेंट!, घर बैठे रिलीज हो रही इन नई फिल्मों का लें आनंद

Diwali OTT Releases: इस दिवाली 2025 पर आपका घर बैठे फुल ऑन एंटरटेनमेंट होने वाला है। दिवाली के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। इस खास मौके पर आप अपनों के साथ इन फिल्मों को घर बैठे एंजॉय कर सकते हो। हॉलीवुड से लेकर हिंदी तमिल सभी फिल्में ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। चलिए जानते है कि वो कौन-कौन सी फिल्में है।


बागी 4 (Baaghi 4)

भागवत: चैप्टर 1- राक्षस (Bhagwat chapter 1)

ग्रेटर कलेश (Greater kalesh)

लोका चैप्टर 1: चंद्रा (Lokah Chapter 1)

Diwali OTT Releases: द घोस्ट सीजन 5 (Ghosts Season 5)

काफी टाइम से फैंस ‘द घोस्ट सीजन 5’ का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में दर्शकों का इंतजार अब बस कुछ ही दिनों का है। 16 अक्टूबर से ये सीरीज जियो हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है। दिवाली की छुट्टियों में आप इस सीरीज का मजा घर बैठे अपने परिवार के साथ ले सकते है।



द डिप्लोमैट सीजन 3 ( The Diplomat Season 3)

पॉलीटिकल-थ्रिलर सीरीज ‘द डिप्लोमैट सीजन 3’ का भी दर्शकों को काफी वक्त से इंतजार है। केरी रुसैल इसमें लीड रोल में हैं। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर 16 अक्टूबर से स्ट्रीम की जाएगी।


बागी 4 (Baaghi 4)

AMAZON PRIME

टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘बागी 4’ सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं। प्राइम वीडियो पर एक्शन-थ्रिलर ये फिल्म भी 17 अक्टूबर को दस्तक देगी। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अलावा संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बाजवा भी अभिनय करते नजर आएंगे।


भागवत: चैप्टर 1- राक्षस (Bhagwat chapter 1)


दिवाली के मौके पर फिल्म ‘भागवत: चैप्टर 1- राक्षस’ ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। अरशद वारसी और जितेंद्र कुमार की ये फिल्म 17 अक्टूबर को ओटीटी पर स्ट्रीम की जाएगी। सस्पेंस थ्रिलर इस फिल्म को आप ‘जी5 पर देख सकेंगे।


ग्रेटर कलेश (Greater kalesh)

अहसास चन्ना की सीरीज ‘ग्रेटर कलेश’ 17 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। फैमिली ड्रामा इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा रहा है।


लोका चैप्टर 1: चंद्रा (Lokah Chapter 1)

बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के बाद ‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ ओटीटी पर आ रही है। डोमिनिक अरुण ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। फैंटेसी-थ्रिलर इस फिल्म को आप जियो हॉटस्टार पर 20 अक्टूबर को देख सकते हो।


Read Previous

Samsung goes big in India factory ever created

Read Next

Samsung goes big in India factory ever created

Add Comment

Sign up for the Newsletter

Join our newsletter and get updates in your inbox. We won’t spam you and we respect your privacy.