Common Daily Habits That Could Be Harming Your Organs, Says Mumbai Surgeon
उत्तरकाशी हादसा: शराब पीकर कार चलाने के दौरान हुई पत्रकार राजीव प्रताप की मौत, SIT जांच में हुआ खुलासा
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 36 वर्षीय डिजिटल पत्रकार राजीव प्रताप की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने SIT का गठन किया है। पुलिस के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में छाती और पेट में आंतरिक चोटें पाई गई हैं, जो सड़क दुर्घटना के कारण हो सकती हैं। हालांकि, पत्रकार के परिवार ने पुलिस के इस बयान को खारिज करते हुए हत्या की आशंका जताई है।
राजीव प्रताप, जो दिल्ली स्थित भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) के पूर्व छात्र थे, अपने यूट्यूब चैनल ‘दिल्ली उत्तराखंड लाइव’ के माध्यम से भ्रष्टाचार और सरकारी लापरवाही पर रिपोर्टिंग करते थे। उनकी पत्नी मुस्कान ने आरोप लगाया कि राजीव को कुछ दिन पहले धमकी भरे कॉल आए थे, जिसमें उनसे अपने वीडियो हटाने की धमकी दी गई थी। मुस्कान ने कहा कि उनके पति को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।
पुलिस ने बताया कि 18 सितंबर की रात को राजीव को CCTV में अकेले कार चलाते हुए देखा गया था, और 20 सितंबर को उनकी क्षतिग्रस्त कार नदी के किनारे पाई गई थी। राजीव का शव 28 सितंबर को जोशीयारा बैराज के पास मिला था।
इस मामले में विपक्षी दलों ने सीबीआई जांच की मांग की है, और पत्रकारों ने भी मामले की निष्पक्ष जांच की अपील की है।
पुलिस ने SIT का गठन किया है, जिसमें उत्तरकाशी के उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीम बनाई गई है। टीम CCTV फुटेज, कॉल डिटेल्स और अन्य साक्ष्यों की जांच करेगी। पुलिस ने कहा है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और जल्द ही रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।
Add Comment