Ind Vs WI 1st Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया के तीन शतकवीरों ने निकाला वेस्ट इंडीज का दम

टीम इंडिया बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. आज यानि 3 अक्टूबर को मुकाबला के दूसरा दिन था, जो पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा. क्योंकि वेस्टइंडीज के द्वारा पहली पारी में बनाए गए 162 रनों के जवाब में भारत ने 448 रन बनाने के साथ 286 रन की बढ़त हासिल कर ली है. दूसरे दिन भारतीय खेमे की ओर से केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतकीय पारी खेली. जिसने विंडीज टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया है.


पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 121 रन बना लिए थे और 41 रन से पीछे थे. ऐसे में जरूरत थी कि मेहमानों की लीड काटने के बाद एक बड़े स्कोर की नींव रखी जाए. कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने ऐसा ही किया, दोनों बल्लेबाजों के बीच 98 रन की साझेदारी हुई. पारी के 57वें ओवर की आखिरी गेंद पर शुभमन गिल 100 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं अगले 30 रन के भीतर केएल राहुल का विकेट भी गिरा. लंच ब्रेक के तुरंत बाद जोमेल वैरिकन ने उनका शिकार किया, राहुल ने 197 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 100 रन की पारी खेली थी.


केएल राहुल और शुभमन गिल के बैक टू बैक विकेट के बाद टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही थी. लेकिन रवींद्र जडेजा और ध्रुव जुरेल की जोड़ी वेस्टइंडीज के लिए काल बनकर आई. दोनों खिलाड़ियों ने संयम से बल्लेबाजी करते हुए 206 रन की साझेदारी की. बाएं और दायें हाथ की जोड़ी ने लगातार वेस्टइंडीज को परेशान किया. विकेटकीपर जुरेल ने 210 गेंदों के भीतर 15 चौके और 3 छक्कों के साथ 125 रन की पारी खेली. यह उनके टेस्ट करियर का पहला शतक भी था. पारी के 123वें ओवर की आखिरी गेंद पर खैरी पियर ने जुरेलका विकेट लिया.

Read Previous

Samsung goes big in India factory ever created

Read Next

Samsung goes big in India factory ever created

Add Comment

Sign up for the Newsletter

Join our newsletter and get updates in your inbox. We won’t spam you and we respect your privacy.