Kab hai Ashtami 2025 Date: 29 या 30 सितंबर, कब है अष्टमी? जान लें सही तारीख

Navratri Ashtami 2025 Date: शारदीय नवरात्रि शुरू हो चुके है। हालांकि नवरात्रि की अष्टमी को लेकर काफी कन्फ्यूजन बना हुआ है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि इस बार नवरात्रि बढ़कर आ रहे हैं। तीसरा नवरात्रि दो दिन पड़ रहा है। यानी मां चंद्रघंटा की पूजा 24 सितंबर और 25 सितंबर दोनों दिन की जाएगी। जिसके चलते अष्टमी की सही डेट 29 है या 30 सितंबर, इसको लेकर लोग क्न्फ्यूज है। ऐसे में आपको बता दें कि नवरात्रि की अष्टमी की सही डेट 30 सितंबर है।



बता दें कि अष्टमी तिथि की शुरूआत 29 सितंबर 2025 को शाम 04:31 पर हो रही है। तो वहीं इसका समापन 30 सितंबर 2025 को शाम 06:06 बजे होगा। जिसके चलते अष्टमी तिथी 2025 मंगलवार, 30 सितंबर 2025 को मनाई जाएगी।


महाअष्टमी पर क्या करते हैं (Maha Ashtami Par Kya Karte Hai)

बता दें कि नवरात्रि के आठवें यानी अष्टमी में देवी दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा -अर्चना की जाती है। इस दिन लोग कन्या पूजन भी करते हैं। अष्टमी पूजने वाले लोग सप्तमी के दिन व्रत रखकर अष्टमी के दिन कन्या पूजन करते है और अपना उपवास खोलते हैं।

Read Previous

Samsung goes big in India factory ever created

Read Next

Samsung goes big in India factory ever created

Add Comment

Sign up for the Newsletter

Join our newsletter and get updates in your inbox. We won’t spam you and we respect your privacy.