Breaking News :

Over 500 Stray Dogs Allegedly Killed in Telangana; Mumbai Animal Lovers Plan Candlelight March

Goa Murder Case Takes Dark Turn as Russian Accused Admits to More Killings

Two Militants Held in Manipur’s Bishnupur, Security Forces Step Up Operations

बीएमसी मेयर पद पर महायुति में खींचतान, शिंदे की ‘होटल राजनीति’ पर बोले सीएम फडणवीस

PM किसान योजना: 22वीं किस्त का इंतजार तेज, e-KYC नहीं कराई तो अटक सकता है पैसा

देहरादून: वन अनुसंधान संस्थान में पर्यटकों के प्रवेश पर रोक, सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव का दावा

Kaziranga Elevated Corridor Project to Protect Wildlife, Improve Connectivity and Boost Tourism

Doctors ‘Only on Paper’, Fake Patients and Massive Money Trail: ED Flags Al Falah University in Red Fort Blast Probe

लखनऊ में टैक्स बकायेदारों पर सख्ती: नगर आयुक्त के निर्देश, होगी सीलिंग और कुर्की

Bomb Threat Note on IndiGo Flight Triggers Emergency Landing in Lucknow

Parquet Courts on Resisting Nihilism & Why Tourism in Dubai is booming the world.

Parquet Courts on Resisting Nihilism & Why Tourism in Dubai is booming the world.

Sunday, 18 January 2026

PM किसान योजना: 22वीं किस्त का इंतजार तेज, e-KYC नहीं कराई तो अटक सकता है पैसा

नई दिल्ली | 18 जनवरी 2026


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को मिलने वाली 22वीं किस्त को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। 21वीं किस्त का लाभ नवंबर में मिलने के बाद अब किसान अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्र सरकार फरवरी महीने में 22वीं किस्त जारी कर सकती है, हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत साल 2019 में की गई थी, जिसका मकसद छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहारा देना है। इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की मदद दी जाती है, जो 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। यह राशि बीज, खाद, खेती और अन्य जरूरतों में किसानों के लिए बड़ी राहत साबित होती है।


सरकार ने साफ कर दिया है कि योजना का लाभ पाने के लिए e-KYC कराना अनिवार्य है। जिन किसानों ने अभी तक e-KYC पूरी नहीं की है, उनकी अगली किस्त अटक सकती है। e-KYC का उद्देश्य गलत तरीके से लाभ ले रहे अपात्र लोगों को योजना से बाहर करना है, ताकि सही किसानों तक ही मदद पहुंचे।


e-KYC कराने के लिए किसानों को पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा। वहां e-KYC विकल्प पर क्लिक कर आधार नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आए OTP को भरते ही e-KYC प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। यह प्रक्रिया पूरी तरह आसान है और कुछ ही मिनटों में पूरी की जा सकती 


PM किसान योजना: 22वीं किस्त की तैयारी, e-KYC नहीं की तो रुक सकती है रकम


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को मिलने वाली 22वीं किस्त का इंतजार अब और तेज हो गया है। 21वीं किस्त नवंबर में जारी होने के बाद से किसान अगली किस्त की उम्मीद लगाए बैठे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार फरवरी महीने में अगली किस्त जारी कर सकती है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है।


यह योजना साल 2019 में शुरू की गई थी, ताकि छोटे और सीमांत किसानों को खेती के खर्चों में मदद मिल सके। इसके तहत पात्र किसानों को हर साल 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। यह राशि 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजी जाती है, जिससे बीज, खाद और फसल से जुड़ी जरूरतें पूरी हो सकें।


सरकार ने साफ कर दिया है कि योजना का लाभ लेने के लिए e-KYC कराना जरूरी है। जिन किसानों ने अब तक e-KYC पूरी नहीं की है, उनकी 22वीं किस्त अटक सकती है। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि गलत तरीके से योजना का फायदा उठाने वालों को बाहर किया जा सके और असली किसानों तक मदद पहुंचे।


e-KYC कराने के लिए किसानों को पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा। वहां e-KYC विकल्प चुनकर आधार नंबर डालना है। आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आने वाले OTP को भरते ही प्रक्रिया पूरी हो जाती है। यह तरीका आसान है और घर बैठे कुछ ही मिनटों में किया जा सकता है।


Read Previous

Samsung goes big in India factory ever created

Read Next

Samsung goes big in India factory ever created

Add Comment

Sign up for the Newsletter

Join our newsletter and get updates in your inbox. We won’t spam you and we respect your privacy.