प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात दौरे में सोमनाथ मंदिर में किया दर्शन-पूजन, ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ में रहे मुख्य अतिथि

सोमनाथ (गुजरात) | 10 जनवरी 2026


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  गुजरात दौरे के दौरान सोमनाथ पहुंचे, जहां उन्होंने देवाधिदेव महादेव के प्रथम ज्योतिर्लिंग श्री सोमनाथ के दर्शन-पूजन किए। प्रधानमंत्री ने विधि-विधान से जलाभिषेक किया और देश की समृद्धि, शांति एवं जनकल्याण के लिए प्रार्थना की। मंदिर परिसर में पूरे वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक विधियों के साथ पूजा-अर्चना संपन्न हुई।


प्रधानमंत्री सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में शामिल होने के लिए सौराष्ट्र आए थे। उनके आगमन पर स्थानीय नागरिकों, श्रद्धालुओं और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। सड़क मार्ग से मंदिर तक प्रधानमंत्री के काफिले के स्वागत में लोग घरों से बाहर निकल आए और पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल देखने को मिला।


गौरतलब है कि देश के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में सोमनाथ महादेव का पहला स्थान माना जाता है। इस ऐतिहासिक मंदिर की स्थापना के एक हजार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सरकार और सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट द्वारा ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव के तहत धार्मिक अनुष्ठान, आध्यात्मिक आयोजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं।


प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर आयोजित भव्य ड्रोन शो के भी साक्षी बने, जिसमें सोमनाथ मंदिर की गौरवशाली परंपरा और सांस्कृतिक विरासत को आधुनिक तकनीक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। दर्शन-पूजन और विभिन्न आयोजनों के साथ प्रधानमंत्री का यह दौरा सोमनाथ की ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्ता को रेखांकित करता है।

 सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी, प्रथम ज्योतिर्लिंग में किया अभिषेक


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे के दौरान सोमनाथ पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान शिव के प्रथम ज्योतिर्लिंग श्री सोमनाथ के दर्शन-पूजन और जलाभिषेक किया। उन्होंने विधि-विधान से पूजा कर राष्ट्र की शांति, समृद्धि और जनकल्याण की कामना की। मंदिर परिसर में आध्यात्मिक वातावरण और वैदिक मंत्रोच्चार गूंजते रहे।


सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में शामिल होने के लिए सौराष्ट्र आगमन पर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। सड़क मार्ग से मंदिर तक उनके स्वागत में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, श्रद्धालु और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।


उल्लेखनीय है कि द्वादश ज्योतिर्लिंगों में सोमनाथ को प्रथम स्थान प्राप्त है। मंदिर की स्थापना के एक हजार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सरकार और सोमनाथ ट्रस्ट द्वारा स्वाभिमान पर्व का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।


प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर आयोजित भव्य ड्रोन शो भी देखा, जिसमें सोमनाथ की गौरवशाली परंपरा और सांस्कृतिक विरासत को आधुनिक तकनीक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। यह आयोजन आस्था, इतिहास और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक बनकर उभरा।


Read Previous

Samsung goes big in India factory ever created

Read Next

Samsung goes big in India factory ever created

Add Comment

Sign up for the Newsletter

Join our newsletter and get updates in your inbox. We won’t spam you and we respect your privacy.