सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी मार गिराए 31 नक्सली अपने खिलाफ हो रही कार्रवाई से डरे नक्सली
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीते 24 दिनों से छ्त्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर के कर्रेगुट्टा के पहाड़ पर चल रहे ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया है। इनमें इनमें 17 महिला नक्सली और 14 पुरुष नक्सली शामिल हैं। सिक्योरिटी फोर्स ने यहां बनी हथियार बनाने की 4 फैक्ट्रियों और नक्सल अस्पताल को भी तबाह कर दिया। ऑपरेशन की सफलता के बाद CRPF DG जीपी सिंह और छत्तीसगढ़ पुलिस DG अरुण देव गौतम प्रेस कॉन्फ्रेंस की और जानकारी दी। DG अरुण देव गौतम ने बताया कि जवानों को नक्सलियों के ठिकाने पर हथियार बनाने की चार फैक्ट्रियां मिली हैं, जहां भारी मात्रा में गोला-बारूद और स्नाइपर बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही यहां इलाज के लिए नक्सलियों ने अस्पताल बना रखा था। डीजीपी ने आगे बताया कि नक्सलियों को जरा भी आभास नहीं था कि 450 IED को पार कर कोई उन तक पहुंच सकेगा, लेकिन जवानों ने ये कर दिखाया। अजेय किला तक नहीं पहुंच सकने का नक्सलियों को कॉन्फिडेंस था, जिसे हमने तोड़ दिया।
वहीं CRPF DG ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, "31 मार्च 2026 तक गृह मंत्री अमित शाह ने जो प्रण लिया है, हम उसके प्रति प्रतिज्ञाबद्ध हैं। अभी तक 31 शव बरामद हो चुके हैं। हमारी सूचना के मुताबिक और भी कई नक्सली हैं, जिनकी मृत्यु हुई है। अभी तक इन 31 में से 28 शवों की शिनाख्त की जा चुकी है। इतनी बड़ी रिकवरी पहले कभी किसी ऑपरेशन में नहीं हुई।"
Add Comment