Sixth Semiconductor Unit: केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में दी गई मंजूरी यूपी के जेवर में बनेगी छठी सेमीडिकंडक्टर इकाई

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल बुधवार को अहम बैठक हुई है। केंद्रीय मंत्रिमंडल की तरफ से उत्तर प्रदेश के जेवर में भारत की छठी सेमीकंडक्टर इकाई को मंजूरी दे दी गई है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि, भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत ही अब तक 5 सेमीकंडक्टर इकाइयों को मंजूरी दे चुके हैं। साथ ही तेजी से निर्माण का काम चल रहा है। वहीं, एक इकाई में इस साल तक प्रोडक्शन भी शुरू हो सकता है। अश्विनी वैष्णव का क्या है कहना? अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, 'केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश के जेवर में भारत की छठी सेमीकंडक्टर इकाई को मंजूरी दे दी है। भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत अब तक 5 सेमीकंडक्टर इकाइयों को मंजूरी दी गई है और वहां तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है। एक इकाई में इसी साल उत्पादन शुरू हो जाएगा। इसी सिलसिले में एक और सुपर-एडवांस्ड इकाई है। यह HCL और फॉक्सकॉन का संयुक्त उपक्रम है।'


ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अश्विनी वैष्णव ने दी प्रतिक्रिया ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अश्विनी वैष्णव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, 'ऑपरेशन सिंदूर भारत की पहचान, हमारे सशस्त्र बलों की भूमिका और जो निर्णायक नेतृत्व रहा है और जो नया सिद्धांत बना है, उसका एक बहुत ही महत्वपूर्ण उदाहरण है। यह वास्तव में देश के लिए एक प्रशंसनीय बात है।'


Read Previous

Samsung goes big in India factory ever created

Read Next

Samsung goes big in India factory ever created

Add Comment

Sign up for the Newsletter

Join our newsletter and get updates in your inbox. We won’t spam you and we respect your privacy.