IND vs ENG / जडेजा की जुझारू पारी के बावजूद लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारत को 22 रन से धोना पड़ा हाथ, इंग्लैंड की रोमांचक जीत
IND vs ENG: लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच 10 जुलाई, 2025 से शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 22 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। पूरे पांच दिन तक चले इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया के पास 39 साल बाद 1986 की जीत को दोहराने का मौका था, लेकिन टॉप और मिडिल ऑर्डर की नाकामी ने जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
मैच के पहले चार दिन दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए, जिसमें जो रूट के 104, जैमी स्मिथ के 51 और ब्रायडन कार्स के 56 रनों की अहम भूमिका रही। जवाब में भारत ने भी पहली पारी में केएल राहुल के शतक (104), ऋषभ पंत की 74 और रवींद्र जडेजा की 72 रनों की बदौलत 387 रन बनाए। दोनों टीमों के बीच पहली पारी में स्कोर बराबर रहा, जिसने मैच को और रोमांचक बना दिया।
दूसरी पारी में इंग्लैंड का दबदबा
इंग्लैंड की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और उसे 192 रनों पर समेट दिया। वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट हासिल किए। जो रूट (40), बेन स्टोक्स (33) और हैरी ब्रूक (23) ने कुछ हद तक इंग्लैंड को संभाला, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से स्कोर सीमित रहा। भारत को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला, जो लॉर्ड्स जैसे चुनौतीपूर्ण मैदान पर इतिहास दोहराने का सुनहरा मौका था।
भारत की बल्लेबाजी में निराशा
चौथे दिन के अंत तक भारत ने 58 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे, जिससे जीत की राह मुश्किल नजर आ रही थी। केएल राहुल (33*) और ऋषभ पंत पर भारतीय फैंस की उम्मीदें टिकी थीं। लेकिन पांचवें दिन जोफ्रा आर्चर ने पंत को तीसरे ओवर में बोल्ड कर भारत को बड़ा झटका दिया। इसके बाद बेन स्टोक्स ने राहुल को LBW आउट किया, जिसने भारत की उम्मीदों को लगभग खत्म कर दिया। वॉशिंगटन सुंदर भी जल्दी पवेलियन लौटे, जब आर्चर ने उनकी गेंद पर शानदार डाइविंग कैच लिया।
82 रन पर 7 विकेट गिरने के बाद रवींद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी की 30 रनों की साझेदारी ने उम्मीद जगाई, लेकिन क्रिस वोक्स ने रेड्डी को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। लंच के बाद दूसरे सेशन में भारत के बाकी बचे विकेट जल्दी गिर गए, और पूरी टीम 170 रनों पर सिमट गई। जडेजा 181 गेंदों में 61 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन अन्य बल्लेबाजों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला।
इंग्लैंड की गेंदबाजी का कमाल
इंग्लैंड की दूसरी पारी में जोफ्रा आर्चर ने 4 विकेट लेकर भारत की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। बेन स्टोक्स और ब्रायडन कार्स ने 2-2 विकेट लिए। भारतीय टॉप ऑर्डर में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और करुण नायर दबाव में बिखर गए, जिसके चलते भारत लक्ष्य से 22 रन पीछे रह गया।
Add Comment