Breaking News :

IND vs ENG / जडेजा की जुझारू पारी के बावजूद लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारत को 22 रन से धोना पड़ा हाथ, इंग्लैंड की रोमांचक जीत

मनी लॉन्ड्रिंग केस : रॉबर्ट वाड्रा से ED ऑफिस में फिर से पूछताछ

हरियाणा और गोवा में नए राज्यपाल नियुक्त, कविंदर गुप्ता बने लद्दाख के LG

Supreme Court News / सुप्रीम कोर्ट से SP नेता आजम खान को सुप्रीम झटका, खारिज हो गई ट्रांसफर याचिका

CM Dhami Meets PM Modi, Seeks Central Support for Key Uttarakhand Projects Ahead of 2026 Nanda Raj Jat and 2027 Haridwar Kumbh

Chhangur Baba: बाबा और उसकी सहयोगी एक सप्ताह तक एटीएस की रिमांड पर

IND vs ENG 3rd Test : 192 रन पर सिमटी इंग्‍लैंड टीम, भारत को चाहिए 193 रन

विधानसभा इलेक्शन से पहले बंगाल में BJP की बड़ी जीत, इस चुनाव में सभी सीटें जीती

Swapna Shastra: सपने में इन चीजों का दिखना मतलब भगवान शिव की है आप पर खास कृपा

अरावली की पहाड़ियों में सुन्दर जगहअलवर: जहां पांडवों ने किया था वनवास

Parquet Courts on Resisting Nihilism & Why Tourism in Dubai is booming the world.

Parquet Courts on Resisting Nihilism & Why Tourism in Dubai is booming the world.

Monday, 14 July 2025

पहले के जमाने में फिल्मों का असर लोगों पर ज्यादा होता था:काजोल

मुंबई । बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल 'बाजीगर', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'गुप्त', 'इश्क', 'दुश्मन', और 'कुछ कुछ होता है' जैसी यादगार फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। अपनी पुरानी फिल्मों को लेकर उन्होंने कहा कि पहले के जमाने में फिल्मों का असर लोगों पर ज्यादा होता था, क्योंकि सिनेमा हॉल ही एकमात्र जगह होती थी जहां लोग अपने पसंदीदा सितारों को देख सकते थे। उस वक्त टीवी या मोबाइल पर फिल्में आसानी से नहीं मिलती थीं, इसलिए लोग फिल्मों को बहुत खास मानते थे और उनकी यादें भी लंबे समय तक बनी रहती थीं। उन्होंने आगे कहा कि आजकल सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म के बढ़ते चलन से फिल्मों को लेकर उत्साह और याददाश्त पहले के मुकाबले काफी कम हो गई हैं।

जब काजोल से पूछा गया कि आज रिलीज हुई फिल्मों की याददाश्त पहले वाली फिल्मों जैसी क्यों नहीं है, इस पर काजोल ने कहा, "मुझे लगता है कि आज भी कुछ फिल्में अच्छी और याद रखने लायक होती हैं, लेकिन शायद उनकी संख्या कम है। मैं ये नहीं कहूंगी कि आज ऐसी कोई फिल्म नहीं है।"

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि पहले समय में सिर्फ सिनेमा हॉल ही एकमात्र तरीका था अपने पसंदीदा सितारों को देखने का। अगर किसी को शाहरुख खान को देखना होता था, तो उसे थिएटर जाना पड़ता था। अगर कोई अजय देवगन का फैन होता था, तो वो भी उन्हें देखने सिनेमा हॉल जाता था।"

अभिनेत्री ने कहा, "उस समय न सोशल मीडिया था, न ओटीटी। कुछ भी नहीं था। अगर किसी को अपने पसंदीदा अभिनेता या अभिनेत्री को देखना होता था, तो उन्हें सिनेमा हॉल जाना होता था। जब किसी चीज को देखने या अनुभव करने का सिर्फ एक ही तरीका होता है, तो वही अनुभव सबसे गहरी याद बन जाता है।"

उन्होंने कहा, "जब किसी चीज को देखने के लिए 15 अलग-अलग तरीके होते हैं, तो शायद वो उतनी गहराई से आपके दिल में नहीं बसती।"

वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही कायोज ईरानी की फिल्म 'सरजमीन' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान डेब्यू कर रहे हैं। वहीं पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिका में हैं।

यह फिल्म 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

इसके अलावा, वह फिल्म 'महारागिनी- क्वीन ऑफ क्वीन' में भी दिखाई देंगी।

Read Previous

Samsung goes big in India factory ever created

Read Next

Samsung goes big in India factory ever created

Add Comment

Sign up for the Newsletter

Join our newsletter and get updates in your inbox. We won’t spam you and we respect your privacy.