Common Daily Habits That Could Be Harming Your Organs, Says Mumbai Surgeon
सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) दिसंबर 2024 की प्रोविजनल आंसर की जारी करेगा. उम्मीदवार अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे. CTET दिसंबर 2024 की परीक्षा 14 दिसंबर को आयोजित की गई थी.
संभावना जताई जा रही है कि उम्मीदवारों की ओएमआर शीट्स के साथ आंसर की भी अगले दिन यानी 15 दिसंबर को उपलब्ध करने की उम्मीद है. पिछली परीक्षा यानी CTET जुलाई 2024, 7 जुलाई को हुई थी और इसकी प्रोविजनल आंसर की 24 जुलाई को जारी की गई थी. इसी प्रक्रिया के अनुसार इस बार भी आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवारों को आपत्तियां दर्ज करने का मौका मिलेगा.
आपत्तियां दर्ज करने की प्रक्रिया
CTET उम्मीदवारों से आंसर की पर आपत्तियां आमंत्रित करेगा. हर चुनौती पर एक निश्चित शुल्क लिया जाएगा. विशेषज्ञों की टीम इन आपत्तियों की जांच करेगी. यदि आंसर की में कोई त्रुटि पाई जाती है, तो आवश्यक सुधार किए जाएंगे और संबंधित शुल्क वापस किया जाएगा. सभी आपत्तियों की जांच और समाधान के बाद बोर्ड फाइनल आंसर की जारी करेगा और इसके आधार पर CTET परीक्षा के रिजल्ट घोषित करेगा.
इसके अलावा आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार सीधे इस लिंक के जरिए भी डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए भी आंसर की देख सकते हैं.
ऐसे करें डाउनलोड
CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए ” प्रोविजनल आंसर की” के लिंक पर क्लिक करें.
अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉग इन करें.
आंसर की डाउनलोड करें और उसे ध्यानपूर्वक चेक करें.
महत्वपूर्ण जानकारी
CTET आंसर की और ओएमआर शीट का उपयोग करके उम्मीदवार अपने संभावित स्कोर का अनुमान लगा सकते हैं. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आंसर की पर ध्यानपूर्वक नजर रखें और समय रहते आपत्तियां दर्ज करें. CBSE की इस प्रक्रिया से परीक्षा में पारदर्शिता सुनिश्चित होती है और उम्मीदवारों को अपनी शंकाओं को दूर करने का मौका मिलता है.
Add Comment