Dhurandhar’ Rewrites Box Office History, Becomes Highest-Grossing Hindi Film Ever
आम लोगों-पर्यटकों के लिए 07 जनवरी से खुलेंगे लखनऊ दर्शन के द्वार, प्रतिदिन 1090 चौराहे से होगी रवाना *यूपीएसटीडीसी की साइट से ऑनलाइन होगी टिकट बुकिंग, पर्यटक यात्रा स्थल से ऑफलाइन भी ले सकेंगे टिकट *यात्री सुविधा अनुसार चुन सकेंगे टूर पैकेज, सुबह और शाम कर सकेंगे लखनऊ दर्शन *प्लांटेबल सीड पेपर टिकट से जिम्मेदार पर्यटन को बढ़ावा, सस्टेनेबल टूरिज्म की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने 'लखनऊ दर्शन' इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
लखनऊ, 06 जनवरी 2026
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पर्यटन परिदृश्य में मंगलवार की सुबह एक नई ऊर्जा और उत्साह लेकर आई, जब पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने 1090 चौराहे से 'लखनऊ दर्शन' इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, लखनऊ पर्यटन मानचित्र पर अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित कर रहा है। पर्यटन विभाग की यह पहल एक ही यात्रा में शहर की ऐतिहासिक धरोहरों, सांस्कृतिक विरासत और आधुनिक स्वरूप से पर्यटकों को रूबरू कराने की दिशा में एक नया अध्याय है।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) द्वारा संचालित 'लखनऊ दर्शन' बस सेवा 07 जनवरी से नियमित रूप से आरंभ की जाएगी। जिसके माध्यम से शहरवासी और देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को एक सुव्यवस्थित यात्रा का आनंद मिलेगा। राजधानी के विरासत भवनों से परिचय कराने में लखनऊ दर्शन अहम भूमिका निभाएगा।'
*टिकट में मिलेंगे तुलसी बीज, यात्रा बनेगी यादगार*
मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, कि 'लखनऊ दर्शन' पर्यटन दृष्टि से राजधानी के लिए नई उपलब्धि है। विधानसभा, रेजीडेंसी और यूपी दर्शन पार्क का भ्रमण पर्यटकों को विशेष अनुभव प्रदान करेगा। आगंतुकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ई-टिकट बुकिंग और फिजिकल बुकिंग की व्यवस्था की गई है। टिकट में तुलसी बीज दिया जा रहा है, जिसे यात्री अपने घर में बो सकते हैं। आपके गमले में उगा तुलसी पौधा लखनऊ दर्शन की आपकी यात्रा को यादगार बनाएगा। उन्होंने कहा, यह बस सेवा 'विकास भी और विरासत भी' का उदाहरण है, जो कि राजधानी लखनऊ की विरासत को संजोते हुए विकास की ओर अग्रसर स्मार्ट सिटी को पर्यटकों के समक्ष रख रही है। साथ ही, यह प्लांटेबल सीड पेपर टिकट इको आधारित पर्यटन की ओर हमारा प्रयास है।'
*राष्ट्र प्रेरणा स्थल तक ले जाने का प्रयास*
पर्यटन मंत्री ने कहा कि 'लखनऊ दर्शन' बस सेवा को राष्ट्र प्रेरणा स्थल तक ले जाने का प्रयास रहेगा। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लोकार्पित राष्ट्र प्रेरणा स्थल लखनऊ की समृद्ध विरासत श्रृंखला में नवीन कड़ी है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आने वाले दिनों में बसों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।'
*यूनेस्को की क्रिएटिव सिटी ऑफ़ गैस्ट्रोनॉमी में लखनऊ*
उन्होंने कहा, कि 'हाल ही में उत्तर प्रदेश की गौरव गाथा में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ा है। लखनऊ को 'यूनेस्को की क्रिएटिव सिटी ऑफ़ गैस्ट्रोनॉमी' के रूप में चुना जाना हमारे लिए गर्व का विषय है। यह उपलब्धि केवल लखनऊ की स्वादिष्ट और समृद्ध पाक-परंपरा की पहचान नहीं है, बल्कि उसके अद्वितीय खान-पान, सृजनात्मक नवाचार और सांस्कृतिक विविधता का अंतरराष्ट्रीय सम्मान है।'
*'यात्री सुविधा अनुसार चुनें टूर पैकेज'*
उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) के एमडी आशीष कुमार ने कहा कि 'पर्यटकों की सुविधा के मद्देनजर 'लखनऊ दर्शन' इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस सेवा प्रतिदिन दो पाली (सुबह और शाम) में चलेगी। यात्री अपनी सुविधा के अनुसार टूर पैकेज का चयन कर सकते हैं। वयस्कों (12 वर्ष से अधिक आयु) के लिए प्रति व्यक्ति किराया 500 रुपए और बच्चों (05 से 12 वर्ष आयु) के लिए 400 रुपए प्रति यात्री भुगतान करना होगा। अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से 31 जनवरी तक टिकट बुकिंग पर 10 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी। इच्छुक यात्री https://www.upstdc.co.in/ से टिकट बुक कर सकते हैं। बस में यात्रियों की सुविधा के लिए यात्रा के दौरान टूर गाइड भी रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी जिसमें यदि कोई पूरी बस बुक करना चाहेगा तो कर पाएगा।'
*टूर एंड ट्रेवल से जुड़े विशेषज्ञों ने की यात्रा*
'लखनऊ दर्शन' की औपचारिक शुरुआत के अवसर पर इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस में टूर एंड ट्रेवल उद्योग से जुड़े करीब 24 अनुभवी पेशेवरों और विशेषज्ञों ने यात्रा की। इस अनुभवात्मक यात्रा का उद्देश्य बस सेवा के दौरान यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं, मार्ग, समयबद्धता और अनुभव का प्रत्यक्ष आकलन करना रहा, ताकि भविष्य में आने वाले पर्यटकों को और अधिक सहज, सुगम व स्मरणीय लखनऊ दर्शन उपलब्ध कराया जा सके।
मंत्री जयवीर सिंह ने लखनऊ दर्शन इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस सेवा की सफल शुरुआत के लिए महानिदेशक पर्यटन राजेश कुमार द्वितीय, यूपीएसटीडीसी के एमडी आशीष कुमार एवं पर्यटन विभाग के अधिकारियों की सराहना और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही, इस ऐतिहासिक पहल को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग देने वाले मीडिया बंधुओं के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया।
Add Comment