Breaking News :

सोमनाथ स्वाभिमान पर्व का शुभारंभ, पीएम मोदी ने साझा कीं ऐतिहासिक स्मृतियां

Uttarakhand Government Examining Proposal to Regulate Non-Hindu Entry at Haridwar Ghats During Major Religious Events

SHO Among Four Accused of Raping Woman Constable Over Eight Years in Rajasthan

माघ मेला 2026: पर्यटन सूचना केंद्र बने तीर्थयात्रियों के लिए सहारा, प्रयागराज

जेल में आजम खां की तबीयत बिगड़ी, सुविधाओं के अभाव का आरोप

जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता बने उत्तराखंड हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश

WPL 2026: मंधाना ने बताया भारतीय महिला टीम का बड़ा लक्ष्य, हरमनप्रीत बोलीं—एक ट्रॉफी से नहीं भरेगा मन

Veer Gatha 5.0 Records Highest Participation Yet With 1.92 Crore Students Ahead of Republic Day 2026

Bengaluru Tops 2025 List of Best Indian Cities for Women, Study Highlights Social and Industrial Inclusion

Bengal Girl Strangled and Dumped in Drain in Bengaluru; Police Launch Manhunt

Parquet Courts on Resisting Nihilism & Why Tourism in Dubai is booming the world.

Parquet Courts on Resisting Nihilism & Why Tourism in Dubai is booming the world.

Friday, 09 January 2026

US-Venezuela Row: भारत ने वेनेजुएला संकट पर जताई चिंता, नागरिक सुरक्षा को प्राथमिकता बताया

नई दिल्ली | 7 जनवरी 2026


भारत ने वेनेजुएला में हाल ही में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के बाद उत्पन्न स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने लक्समबर्ग यात्रा के दौरान कहा कि भारत सभी पक्षों से आग्रह करता है कि वे वेनेजुएला के नागरिकों की सुरक्षा और भलाई को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत  चाहता है कि घटनाओं के बीच भी वहां के लोग सुरक्षित रहें और सभी संबंधित पक्ष संवाद के माध्यम से समाधान निकालें।


जयशंकर ने कहा कि भारत और वेनेजुएला के बीच लंबे समय से अच्छे और मजबूत संबंध रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि चाहे हालात कैसे भी हों, भारत का लक्ष्य वहां के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि भारत स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है और सभी पक्षों से शांतिपूर्ण तरीके से विवाद हल करने का आग्रह करता है।


3 जनवरी की देर रात अमेरिकी डेल्टा फोर्स ने काराकास में एक सैन्य अभियान चलाकर अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को हिरासत में लिया। उन्हें अमेरिका ले जाया गया है, जहां उन पर मादक पदार्थों से जुड़े कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिनमें नार्को-आतंकवाद भी शामिल है। इस कार्रवाई के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव बढ़ गया है, और भारत ने स्थिति पर करीबी नजर बनाए रखने की बात कही है।


भारत सरकार ने वेनेजुएला की यात्रा करने वाले नागरिकों को गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी है। वहीं, वहां मौजूद भारतीय नागरिकों से सतर्क रहने और आवश्यकतानुसार ही आवागमन करने का आग्रह किया गया है। जयशंकर ने सभी पक्षों से स्थिति को नियंत्रण में रखने और नागरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।

 US-Venezuela Row: भारत ने वेनेजुएला संकट पर जताई चिंता, नागरिक सुरक्षा को प्राथमिकता


भारत ने वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के बाद पैदा हुए हालात पर चिंता व्यक्त की है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने लक्समबर्ग यात्रा के दौरान कहा कि भारत सभी पक्षों से आग्रह करता है कि वे वेनेजुएला के नागरिकों की सुरक्षा और भलाई को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत चाहता है कि सभी संबंधित पक्ष मिलकर संवाद के जरिए समाधान निकालें और वहां के लोग सुरक्षित रहें।


जयशंकर ने कहा कि भारत और वेनेजुएला के बीच लंबे समय से मजबूत संबंध रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि चाहे परिस्थितियां कैसी भी हों, भारत का लक्ष्य वहां के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि भारत स्थिति पर नजर बनाए हुए है और सभी पक्षों से शांति बनाए रखने और विवादों को शांतिपूर्ण ढंग से हल करने का अनुरोध करता है।


3 जनवरी को अमेरिकी डेल्टा फोर्स ने काराकास में एक अभियान चलाकर अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को हिरासत में लिया। उन्हें अमेरिका ले जाया गया है, जहां उन पर मादक पदार्थों और नार्को-आतंकवाद जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस कार्रवाई के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव बढ़ गया और भारत ने स्थिति पर लगातार नजर रखने की बात कही है।


भारत सरकार ने वेनेजुएला की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों को गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी है। वहीं, वहां मौजूद नागरिकों से सतर्क रहने और आवागमन सीमित करने का अनुरोध किया गया है। जयशंकर ने सभी पक्षों से आग्रह किया कि वे स्थिति को नियंत्रण में रखें और नागरिक सुरक्षा सुनिश्चित करें।


Read Previous

Samsung goes big in India factory ever created

Read Next

Samsung goes big in India factory ever created

Add Comment

Sign up for the Newsletter

Join our newsletter and get updates in your inbox. We won’t spam you and we respect your privacy.