Breaking News :

Indore Water Contamination Tragedy Claims 11 Lives, Probe Points to Negligence and Delayed Repairs

YouTuber Shadab Jakati Accused in Controversy as Co‑Star’s Husband Alleges Murder Plot

Lucknow Monument Scam: After 11 Years, Action Initiated Against Two Former LDA Officers

पागल हो गया है क्या…’ कहकर ठुकरा दी थी धुरंधर, चार घंटे की बातचीत ने बदला अक्षय खन्ना का फैसला

रेलवे नौकरी और शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, इंदौर भेजी गई जीरो FIR

नए साल की पहली रात दिल्ली में कौन, कहां और कैसे बना हत्या का शिकार? बाहरी इलाकों में तीन मर्डर से दहली राजधानी

नैनीताल: हुड़दंग, नशे और नियम तोड़ने पर 51 लोग हिरासत में, पुलिस की सख्त कार्रवाई

शेयर बाजार में नई साल की मजबूती: 2 जनवरी को सेंसेक्स 300 अंक उछला, बैंकिंग और ऑटो शेयरों ने दी रफ्तार

India’s Manufacturing Growth Hits Two-Year Low in December 2025 Amid Slowing Orders and Employment

GST Compensation Cess to End on February 1, New Tobacco Tax Regime to Begin

Parquet Courts on Resisting Nihilism & Why Tourism in Dubai is booming the world.

Parquet Courts on Resisting Nihilism & Why Tourism in Dubai is booming the world.

Friday, 02 January 2026

नैनीताल: हुड़दंग, नशे और नियम तोड़ने पर 51 लोग हिरासत में, पुलिस की सख्त कार्रवाई

नैनीताल, उत्तराखंड |

नए साल की पहली रात नैनीताल में जश्न के नाम पर हुड़दंग करना कई लोगों को भारी पड़ गया। थर्टी फर्स्ट और नववर्ष के मौके पर पुलिस की सख्ती के चलते शहर में कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश कर रहे लोगों पर तुरंत कार्रवाई की गई।


पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर हंगामा करने और शांति भंग करने के आरोप में 40 लोगों को हिरासत में लिया। इन सभी को रात हवालात में बितानी पड़ी और पुलिस एक्ट के तहत चालान भी काटे गए। वहीं, नशे की हालत में वाहन चला रहे 11 चालकों को पकड़ा गया, जिनके वाहन सीज कर दिए गए।


जश्न के दौरान यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर भी पुलिस की नजर रही। सघन चेकिंग अभियान में 206 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई, जिनसे कुल 50,200 रुपये का जुर्माना वसूला गया। पुलिस का कहना है कि यह कदम सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया।


इसी दौरान मुखानी थाना क्षेत्र में नववर्ष की आड़ में शराब तस्करी की कोशिश को भी नाकाम कर दिया गया। पुलिस ने आम्रपाली बैरियर पर चेकिंग के दौरान एक युवक को 74 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी बाइक से शराब की तस्करी कर रहा था, जिसे मौके पर ही पकड़ लिया गया और बाइक सीज कर दी गई।


नववर्ष की रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्वयं सड़कों पर उतरकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। पुलिस प्रशासन ने साफ किया कि सार्वजनिक शांति भंग करने, नशे में वाहन चलाने और अवैध गतिविधियों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


 नैनीताल में न्यू ईयर पर सख्ती, हुड़दंगियों को पड़ा भारी 


नैनीताल में नए साल की पहली रात जश्न के साथ-साथ पुलिस की सख्ती भी साफ दिखाई दी। थर्टी फर्स्ट और नववर्ष के दौरान शांति भंग करने वाले लोगों पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की, जिससे कई लोगों का जश्न हवालात तक ही सिमट गया।


सार्वजनिक जगहों पर हंगामा और उत्पात मचाने के आरोप में 40 लोगों को हिरासत में लिया गया। इन सभी ने रात पुलिस लॉकअप में बिताई और उनके खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालान भी किए गए।


नशे में वाहन चलाने वालों पर भी पुलिस की कड़ी नजर रही। चेकिंग के दौरान 11 नशेड़ी चालकों को पकड़ा गया, उनके वाहन सीज किए गए और कानूनी कार्रवाई की गई। इसके अलावा यातायात नियम तोड़ने वाले 206 चालकों से कुल 50,200 रुपये का जुर्माना वसूला गया।


इसी बीच मुखानी थाना क्षेत्र में नववर्ष की आड़ में शराब तस्करी की कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया। चेकिंग के दौरान एक युवक को 74 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसकी बाइक भी जब्त कर ली गई।


पुलिस प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि जश्न मनाएं, लेकिन कानून और सुरक्षा की सीमाओं के भीतर। आने वाले दिनों में भी इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


Read Previous

Samsung goes big in India factory ever created

Read Next

Samsung goes big in India factory ever created

Add Comment

Sign up for the Newsletter

Join our newsletter and get updates in your inbox. We won’t spam you and we respect your privacy.