पागल हो गया है क्या…’ कहकर ठुकरा दी थी धुरंधर, चार घंटे की बातचीत ने बदला अक्षय खन्ना का फैसला

नई दिल्ली | 02 जनवरी 2026


 फिल्म धुरंधर में रहमान डकैत के किरदार को लेकर मिल रही जबरदस्त तारीफों के बीच अक्षय खन्ना से जुड़ा एक दिलचस्प खुलासा सामने आया है। जिस रोल के लिए आज हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है, उसे करने से अभिनेता ने शुरुआत में साफ इनकार कर दिया था। इतना ही नहीं, फिल्म का ऑफर मिलने पर अक्षय खन्ना कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा पर ही भड़क गए थे।


मुकेश छाबड़ा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने पहली बार अक्षय खन्ना को धुरंधर के लिए फोन किया, तो अभिनेता ने गुस्से में कहा, “पागल हो गया है क्या?” अक्षय इस रोल को लेकर बिल्कुल भी उत्साहित नहीं थे और उन्होंने बिना पूरी बात सुने ही नाराज़गी जता दी थी। उस वक्त फिल्म में रणवीर सिंह की कास्टिंग पहले ही तय हो चुकी थी और बाकी कलाकारों की जिम्मेदारी मुकेश छाबड़ा के पास थी।


मुकेश के मुताबिक, मेकर्स को भी यकीन नहीं था कि अक्षय खन्ना इस फिल्म के लिए हामी भरेंगे, क्योंकि वह अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर बेहद चुनिंदा माने जाते हैं। हालांकि, मुकेश ने उनसे कम से कम एक बार मिलने और कहानी सुनने की गुज़ारिश की। काफी मनाने के बाद अक्षय मिलने के लिए राजी हुए और फिर उनकी मुलाकात निर्देशक आदित्य धर से हुई।


इस मुलाकात ने पूरी तस्वीर बदल दी। मुकेश छाबड़ा ने बताया कि अक्षय खन्ना चार घंटे तक शांत होकर कहानी सुनते रहे। वह बिना टोके, बिना किसी प्रतिक्रिया के पूरी स्क्रिप्ट और किरदार की गहराई को समझते रहे। बातचीत खत्म होने के बाद अक्षय ने कहा, “अरे यार, यह तो बहुत अच्छा है। बहुत मजा आएगा।” इसी एक बैठक के बाद उन्होंने फिल्म के लिए हामी भर दी।


आज धुरंधर में रहमान डकैत के रूप में अक्षय खन्ना की परफॉर्मेंस को दर्शक और समीक्षक जमकर सराह रहे हैं। जिस रोल को उन्होंने कभी गुस्से में ठुकरा दिया था, वही अब उनके करियर के यादगार किरदारों में गिना जा रहा है।


 ‘पागल हो गया है क्या?’ कहकर ठुकराई थी धुरंधर, फिर ऐसे बने अक्षय खन्ना ‘रहमान डकैत’


फिल्म धुरंधर में रहमान डकैत के किरदार के लिए तारीफें बटोर रहे अक्षय खन्ना ने इस फिल्म को पहले करने से साफ इनकार कर दिया था। कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने जब उन्हें इस रोल के लिए फोन किया, तो अक्षय भड़क गए और बोले, “पागल हो गया है क्या?” उस वक्त वह इस किरदार को लेकर बिल्कुल भी उत्साहित नहीं थे।


मुकेश छाबड़ा के अनुसार, फिल्म में रणवीर सिंह की कास्टिंग पहले ही तय हो चुकी थी और बाकी कलाकारों की जिम्मेदारी उनके पास थी। उन्होंने मेकर्स को अक्षय खन्ना का नाम सुझाया, हालांकि सभी को लगा कि उन्हें इस फिल्म के लिए मनाना आसान नहीं होगा, क्योंकि अक्षय अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी सिलेक्टिव हैं।


काफी समझाने के बाद अक्षय खन्ना मिलने के लिए राजी हुए और निर्देशक आदित्य धर से बातचीत हुई। यह मुलाकात करीब चार घंटे चली, जिसमें अक्षय चुपचाप पूरी कहानी और अपने किरदार को सुनते रहे और उसकी गहराई को समझते रहे।


बातचीत खत्म होने के बाद अक्षय का रुख पूरी तरह बदल गया। उन्होंने कहा कि कहानी शानदार है और यह रोल करने में उन्हें मजा आएगा। इसके बाद उन्होंने धुरंधर के लिए हामी भर दी, और आज रहमान डकैत के रूप में उनकी परफॉर्मेंस हर तरफ चर्चा में है।


Read Previous

Samsung goes big in India factory ever created

Read Next

Samsung goes big in India factory ever created

Add Comment

Sign up for the Newsletter

Join our newsletter and get updates in your inbox. We won’t spam you and we respect your privacy.