वो किसका खौफनाक चीखें जिनसे हर रात गूँज उठता है नाहरगढ़ किला ?
काजोल ने एक पोस्ट में कहा, 'मेरा धैर्य एक गिफ्ट कार्ड की तरह है'
एक्ट्रेस काजोल आए दिन सोशल मीडिया पर अपने निजी जीवन से लेकर कई तरह की पोस्ट करती रहती हैं। सोमवार को अभिनेत्री ने अपने विचार शेयर करते हुए कहा कि उनका धैर्य एक गिफ्ट कार्ड की तरह है और उन्हें निश्चित तौर पर पता नहीं है कि इसमें कितना बचा है।
काजोल ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक विचार शेयर करते हुए कहा, "मेरा धैर्य मूल रूप से एक गिफ्ट कार्ड की तरह है। निश्चित नहीं है कि इसमें कितना बचा है, लेकिन हम इसे आजमा सकते हैं।"
उन्होंने एक और स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने कहा, ''काश लोग 30-सेकंड के ट्रेलर के साथ आते, ताकि मैं देख सकूं कि मैं क्या कर रही हूं।
काजोल को पिछली बार 'लस्ट स्टोरीज 2' में देवयानी के रूप में और वेब सीरीज 'द ट्रायल' में नोयोनिका सेनगुप्ता के रूप में देखा गया था।
उनकी झोली में 'सरजमीन', 'दो पत्ती' और 'मां' हैं।
Add Comment