Breaking News :

JNU Administration Writes to Delhi Police Seeking FIR Over Slogans Raised Against PM Modi and Amit Shah on Campus

Delhi Man Allegedly Poisons and Kills Mother, Sister and Minor Brother Before Surrendering to Police in Laxmi Nagar

Haryana Police Arrest Man for Allegedly Spying on Ambala Air Force Station and Sharing Information with Pakistan

Can Creatine Help Support Menstrual Regularity and Women’s Fertility? A Gynaecologist Shares Medical Insight

Hindu Businessman and Journalist Shot Dead in Bangladesh’s Jashore

Delhi Education Minister Ashish Sood Rebukes Kejriwal Over Claim That Teachers Were Asked to Count Stray Dogs, Seeks Public Apology

Veteran Heart Surgeon Warns Against Excess Sugar Intake, Explains Risks to Heart and Shares Simple Ways to Cut Back

लखनऊ में इको-फ्रेंडली सिटी साइटसीइंग की शुरुआत, ‘लखनऊ दर्शन’ इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस लॉन्च

लखनऊ में इको-फ्रेंडली सिटी साइटसीइंग की शुरुआत, ‘लखनऊ दर्शन’ इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस लॉन्च

उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी हत्या प्रकरण में न्याय की गारंटी दी, SIT और CBI जांच जारी

Parquet Courts on Resisting Nihilism & Why Tourism in Dubai is booming the world.

Parquet Courts on Resisting Nihilism & Why Tourism in Dubai is booming the world.

Wednesday, 07 January 2026

वेनेजुएला के बाद ट्रंप की क्यूबा और कोलंबिया को खुली धमकी, बोले— “ऐसा ही हाल होगा”

वॉशिंगटन डीसी |

वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब क्यूबा और कोलंबिया को भी कड़ी चेतावनी दी है। ट्रंप ने साफ शब्दों में कहा कि यदि हालात नहीं बदले, तो इन देशों के साथ भी वेनेजुएला जैसा अंजाम हो सकता है। उनके इस बयान से लैटिन अमेरिका में तनाव और गहरा गया है।

गौरतलब है कि हाल ही में अमेरिकी सेना ने ‘ऑपरेशन एब्सोल्यूट रिजॉलूशन’ के तहत वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हिरासत में लेकर अमेरिका पहुंचाया था। ट्रंप ने दावा किया कि वेनेजुएला में ड्रग्स कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा था और इसी वजह से वहां सैन्य हस्तक्षेप जरूरी हो गया। उन्होंने यह भी कहा कि वेनेजुएला में अच्छा नेतृत्व स्थापित होने तक अमेरिका वहां शासन चलाएगा।

इसी कड़ी में ट्रंप ने अब कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो पर सीधा हमला बोला। एयरफोर्स वन पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कोलंबिया में एक “बीमार आदमी सरकार चला रहा है”, जिसका काम सिर्फ कोकीन तैयार करना और उसे अमेरिका में सप्लाई करना है। ट्रंप ने कहा कि कोलंबिया की स्थिति भी वेनेजुएला जैसी ही हो गई है और जरूरत पड़ी तो वहां भी मिलिट्री ऑपरेशन किया जा सकता है।

जब ट्रंप से सीधे पूछा गया कि क्या वह कोलंबिया के राष्ट्रपति की बात कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा, “आप सही समझ रहे हैं,” और इस बात के संकेत दिए कि कोलंबिया अगला निशाना हो सकता है।

ट्रंप ने क्यूबा को लेकर भी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि वहां की सरकार कमजोर हो चुकी है और कभी भी गिर सकती है। ट्रंप के अनुसार, वेनेजुएला में मादुरो की गिरफ्तारी के बाद भी अमेरिका सैन्य कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार था।

ट्रंप के बयानों पर कोलंबिया के नेताओं ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि यह समय है जब पूरे लैटिन अमेरिका को एकजुट होना चाहिए। कोलंबियाई नेताओं ने आरोप लगाया कि अमेरिका खुद को मालिक समझकर दक्षिण अमेरिकी देशों से गुलामों जैसा व्यवहार कर रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि मानव इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी दक्षिण अमेरिकी देश की राजधानी पर इस तरह हमला किया गया और ऐसा करने वाला देश सिर्फ अमेरिका है। कोलंबिया के नेताओं ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि लैटिन अमेरिका अपनी ताकत को पहचाने और एकजुट होकर जवाब दे।

वेनेजुएला के बाद ट्रंप की क्यूबा और कोलंबिया को चेतावनी, बोले— अगला नंबर भी आ सकता है

वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब क्यूबा और कोलंबिया को लेकर भी सख्त रुख अपनाया है। ट्रंप ने संकेत दिए कि अगर हालात नहीं बदले तो इन देशों को भी वेनेजुएला जैसा अंजाम झेलना पड़ सकता है। उनके इस बयान से लैटिन अमेरिका में राजनीतिक तनाव और बढ़ गया है।

हाल ही में अमेरिकी सेना ने ‘ऑपरेशन एब्सोल्यूट रिजॉलूशन’ के तहत वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार कर अमेरिका पहुंचाया था। ट्रंप ने दावा किया कि वेनेजुएला में बड़े पैमाने पर ड्रग्स का कारोबार चल रहा था और इसी आधार पर वहां सैन्य हस्तक्षेप किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक वहां स्थिर और बेहतर नेतृत्व स्थापित नहीं हो जाता, तब तक अमेरिका वहां प्रशासन संभाल सकता है।

अब इसी कड़ी में ट्रंप ने कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो पर तीखा हमला किया है। एयरफोर्स वन पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बोगोटा में एक “बीमार व्यक्ति” सरकार चला रहा है, जिसका मुख्य काम कोकीन बनाकर अमेरिका भेजना है। ट्रंप ने दावा किया कि कोलंबिया की हालत भी वेनेजुएला जैसी हो चुकी है और जरूरत पड़ने पर वहां भी सैन्य अभियान चलाया जा सकता है।

जब उनसे पूछा गया कि क्या उनका इशारा कोलंबिया के राष्ट्रपति की ओर है, तो ट्रंप ने कहा कि “आप सही समझ रहे हैं,” जिससे उनकी धमकी और स्पष्ट हो गई।

ट्रंप ने क्यूबा को लेकर भी चेतावनी देते हुए कहा कि वहां की सरकार कमजोर स्थिति में है और कभी भी गिर सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि मादुरो की गिरफ्तारी के बाद भी अमेरिका अगली सैन्य कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार था।

ट्रंप के इन बयानों पर कोलंबिया के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अमेरिका दक्षिण अमेरिकी देशों से मालिक की तरह व्यवहार कर रहा है, जो स्वीकार्य नहीं है। नेताओं ने अपील की कि अब समय आ गया है जब पूरे लैटिन अमेरिका को एकजुट होकर इस रवैये का विरोध करना चाहिए।

कोलंबियाई नेताओं ने यह भी कहा कि इतिहास में पहली बार किसी दक्षिण अमेरिकी देश की राजधानी पर इस तरह हमला हुआ है और ऐसा करने वाला केवल अमेरिका है। उन्होंने कहा कि यह मौका है जब लैटिन अमेरिका को अपनी एकता और ताकत दिखानी चाहिए।

Read Previous

Samsung goes big in India factory ever created

Read Next

Samsung goes big in India factory ever created

Add Comment

Sign up for the Newsletter

Join our newsletter and get updates in your inbox. We won’t spam you and we respect your privacy.