Parliament Winter Session 2025 :राहुल गांधी लेंगे SIR पर विपक्ष की मोर्चेबंदी

Parliament Winter Session 2025 में Rahul Gandhi ने Special Intensive Revision (SIR) — यानी मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन — पर चर्चा की अगुवाई करने का फैसला किया है। संसद की कार्यवाही में मंगलवार को लोक सभा में SIR व चुनाव सुधारों पर बहस होगी।


विपक्ष का आरोप है कि SIR प्रक्रिया में कई गड़बड़ियाँ हुई हैं — मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर नाम जोड़े या हटाए गए, कई मतदाता थे जिनके नाम अचानक गायब हुए, और बूथ‑लेवल अधिकारियों (BLOs) पर दबाव बढ़ा। इसके कारण लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं पर भरोसा कम हुआ, यह विपक्ष का दावा है।


विपक्ष इस बहस के जरिये सरकार व Election Commission of India (ECI) से जवाब माँगने का इरादा रखता है — विशेष रूप से उन मामलों का, जहाँ मतदाता सूची में विसंगतियाँ आई।


दूसरी ओर, सरकार का कहना है कि चुनाव सुधार व मतदाता सूची पुनरीक्षण पर व्यापक चर्चा हो रही है, और ECI एक स्वतंत्र संस्था है। 

Read Previous

Samsung goes big in India factory ever created

Read Next

Samsung goes big in India factory ever created

Add Comment

Sign up for the Newsletter

Join our newsletter and get updates in your inbox. We won’t spam you and we respect your privacy.