Aishwarya Rai Dances to Kajra Re: मुंबई इवेंट में ऐश्वर्या राय ने लगाए 'कजरा रे' पर ठुमके
Dipika Kakar Liver Tumor: एक्ट्रेस दीपिका कक्कर को है लिवर ट्यूमर, कितनी खतरनाक बीमारी है ? शुरुआती संकेत और क्या है इलाज?
Dipika Kakar Liver Tumor: टीवी की क्वीन दीपिका कक्कड़ हमेशा ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहती हैं। हालांकि, उन्हें सोशल मीडिया की जरूरत नहीं है। वह पहले से ही काफी फेमस और बेहतरीन एक्ट्रेस रही हैं। उन्होंने ससुराल सिमर का सीरियल में अहम किरदार निभाया था। दीपिका ने अपने को-एक्टर शोएब इब्राहिम से शादी के बाद एक्टिंग से दूरी बना ली है। दीपिका कक्कड़ को हाल ही में पता चला कि उन्हें लिवर ट्यूमर है। इस बारे में शोएब ने अपने वीडियो ब्लॉग के जरिए बताया है।
दीपिका ने हाल ही में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया के पहले सीजन के जरिए पांच साल के अंतराल के बाद टेलीविजन पर वापसी की थी। कंधे की चोट के कारण उन्होंने शो से दूरी बनाई थी। अब यह खबर सुनकर उनके फैंस भी चिंतित हो गए हैं।
कैंसर नहीं है!
इन सबके बीच एक राहत की खबर है कि दीपिका को जो लिवर ट्यूमर हुआ है, वह कैंसर नहीं है। उन्हें टेनिस बॉल के साइज जितना ट्यूमर है, जो सर्जरी की मदद से निकाला जाएगा। अगर यह कैंसर होता तो स्थिति अत्यंत गंभीर होती। आइए जानते हैं दीपिका कक्कड़ को हुई लिवर ट्यूमर कितनी गंभीर बीमारी है और इसके शुरुआती संकेत और बचाव।
लिवर ट्यूमर क्या है?
लिवर ट्यूमर, जिसे लिवर में गांठ या वृद्धि भी कहा जाता है, ये दो प्रकार के हो सकते हैं- सौम्य और कैंसरयुक्त। अगर यह ट्यूमर कैंसरयुक्त है, तो इसे लिवर कैंसर कहते हैं, जो काफी गंभीर और जानलेवा हो सकता है। दीपिका को गैर-कैंसर लिवर ट्यूमर हुआ है। यह तब होता है जब लिवर की सेल्स तेजी से बढ़ने लगती हैं। कुछ लिवर ट्यूमर हल्के होते हैं और आमतौर पर खतरनाक नहीं होते हैं।
Add Comment