Breaking News :

हरेला पर्व पर राज्यव्यापी पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने रोपा रुद्राक्ष का पौधा

Why Shubhanshu Shukla Splashed Down in the Sea, But Rakesh Sharma Landed on Land

संबंधों को सामान्य बनाने की दिशा में अच्छी प्रगति, चीनी राष्ट्रपति से मिले डॉ. जयशंकर

केरल: नर्स निमिषा प्रिया को यमन में फांसी की सजा क्यूँ? भारत सरकार अखिर क्यूँ है लाचार? जानिए

रिश्तों में सुधार की उम्मीद, जयशंकर की चीनी उपराष्ट्रपति से मुलाकात

IND vs ENG / जडेजा की जुझारू पारी के बावजूद लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारत को 22 रन से धोना पड़ा हाथ, इंग्लैंड की रोमांचक जीत

मनी लॉन्ड्रिंग केस : रॉबर्ट वाड्रा से ED ऑफिस में फिर से पूछताछ

हरियाणा और गोवा में नए राज्यपाल नियुक्त, कविंदर गुप्ता बने लद्दाख के LG

Supreme Court News / सुप्रीम कोर्ट से SP नेता आजम खान को सुप्रीम झटका, खारिज हो गई ट्रांसफर याचिका

CM Dhami Meets PM Modi, Seeks Central Support for Key Uttarakhand Projects Ahead of 2026 Nanda Raj Jat and 2027 Haridwar Kumbh

Parquet Courts on Resisting Nihilism & Why Tourism in Dubai is booming the world.

Parquet Courts on Resisting Nihilism & Why Tourism in Dubai is booming the world.

Wednesday, 16 July 2025

भूतिया रेलवे स्टेशन के नाम से मशहूर ‘पातालपानी’ से जुड़ा है यह गौरवशाली इतिहास

हॉन्टेड कहे जाने वाले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पातालपानी रेलवे स्टेशन (Patalpani Railway Station) का नाम जल्द ही बदलने वाला है. हालांकि पातालपानी स्टेशन से बहुत गौरवशाली इतिहास जुड़ा है, जो बहुत कम लोग ही जानते है. एमपी की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की अगुवाई वाली सरकार ने पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम जनजातीय गौरव वीर टंट्या मामा के नाम पर रखने की घोषणा जैसे ही की, यह स्टेशन चर्चा में आ गया. 


पातालपानी स्टेशन मध्य प्रदेश के खंडवा के पास स्थित है. ऐसा कहा जाता है कि अंग्रेजों ने स्वतंत्रता सेनानी टंट्या मामा भील (Tantya Mama) को यहां मारकर फेंक दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज भी पातालपानी से गुजरने वाली सभी ट्रेनें टंट्या मामा की समाधि के पास यहां रुककर पहले सलामी देती है और फिर ही अपने आगे के सफर पर निकलती है. यहां रहने वाले लोग दावा करते है कि अगर कोई ट्रेन टंट्या मामा की समाधि के पास बिना रुके चली जाती है तो उसके साथ अनहोनी होती है.


उल्लेखनीय है कि टंट्या भील आदिवासी आदर्श एवं मध्य प्रदेश के जननायक थे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि प्रदेश के इंदौर जिले में स्थित पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम टंट्या भील रेलवे स्टेशन रखा जाएगा. चौहान ने सोमवार को मंडला जिले के रामनगर में जनजातीय गौरव सप्ताह के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम टंट्या भील रेलवे स्टेशन होगा.’’ उन्होंने कहा कि इंदौर स्थित भंवर कुआं चौराहे का नाम भी टंट्या भील चौराहा और इंदौर में एमआर-10 बस स्टैंड का नाम भी टंट्या भील बस स्टैंड किया जाएगा. यह बस स्टैंड 53 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा.


मुख्यमंत्री ने कहा कि पातालपानी स्थित टंट्या भील मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाएगा और मंडला में एक मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा, जिसका नाम राजा हृदय शाह मेडिकल कॉलेज होगा. उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मानपुर का नाम टंट्या भील स्वास्थ्य केन्द्र होगा. चौहान ने कहा “जनजातीय नायकों ने स्वतंत्रता संग्राम में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हमारी जनजातियों के गौरव को अंग्रेजों ने समाप्त करने के सारे प्रयास किये. हम इसे पुन: स्थापित कर रहे हैं.”


Read Previous

Samsung goes big in India factory ever created

Read Next

Samsung goes big in India factory ever created

Add Comment

Sign up for the Newsletter

Join our newsletter and get updates in your inbox. We won’t spam you and we respect your privacy.