खाटू मेला 2026: दर्शन से पहले जान लें नए नियम, बदले एग्जिट, लाइन और पार्किंग की व्यवस्था

सीकर |19  जनवरी 2026


विश्वविख्यात खाटूश्यामजी का फाल्गुनी मेला अगले महीने आयोजित होने जा रहा है। इस बार श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने मेले की व्यवस्थाओं में बड़े बदलाव किए हैं। अनुमान है कि करीब 50 लाख से अधिक भक्त खाटू धाम पहुंचेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस और जिला प्रशासन ने दर्शन मार्ग, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को और मजबूत किया है।


सीकर एसपी प्रवीण नायक नूनावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में मेले के लिए पांच अहम बदलावों को मंजूरी दी गई। सबसे बड़ा बदलाव एग्जिट व्यवस्था में किया गया है। पहले कला भवन की ओर 10 लाइनों से निकास होता था, लेकिन अब इनमें से चार लाइनें गुवाड़ चौक की तरफ मोड़ी जाएंगी। इससे एक साथ अधिक भीड़ निकलने से बनने वाले भगदड़ जैसे हालात पर रोक लगेगी।


श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस बार 75 फीट ग्राउंड पर एक फुट ओवरब्रिज भी बनाया जाएगा। अब लाइन में लगे श्रद्धालु ऊपर से सुरक्षित तरीके से एक तरफ से दूसरी तरफ जा सकेंगे। साथ ही मंडा और रींगस मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि खाटू की ओर आ रही भीड़ की रियल टाइम जानकारी पुलिस को मिल सके और उसी अनुसार व्यवस्था संभाली जा सके।


इसके अलावा दर्शन लाइनों में लगने वाली बैरिकेडिंग की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी, ताकि कोई भी लाइन तोड़कर दूसरी लाइन में न जा सके। एकादशी के दौरान पार्किंग की समस्या से बचने के लिए नए पार्किंग स्पॉट भी तैयार किए जाएंगे। प्रशासन का कहना है कि इन बदलावों से श्रद्धालुओं को सुरक्षित, व्यवस्थित और सुगम दर्शन का अनुभव मिलेगा।

खाटू मेला 2026: दर्शन होंगे आसान, प्रशासन ने बदले एग्जिट, लाइन और पार्किंग के नियम


सीकर जिले में लगने वाले खाटूश्यामजी के फाल्गुनी मेले को लेकर इस बार प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। अगले महीने होने वाले इस मेले में करीब 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इसी को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने पहले से ही दर्शन और यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव कर दिए हैं।


इस बार एग्जिट व्यवस्था में अहम बदलाव किया गया है। कला भवन की ओर जाने वाली 10 एग्जिट लाइनों में से चार लाइनों को अब गुवाड़ चौक की तरफ निकाला जाएगा। इससे एक साथ भीड़ निकलने की समस्या कम होगी और भगदड़ जैसी स्थिति बनने से बचाव होगा।


श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 75 फीट ग्राउंड पर लाइन के ऊपर से फुट ओवरब्रिज बनाया जाएगा, ताकि लोग सुरक्षित तरीके से एक जगह से दूसरी जगह जा सकें। साथ ही मंडा और रींगस मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे खाटू आने वाली भीड़ पर रियल टाइम नजर रखी जा सके।


मेले में अनुशासन बनाए रखने के लिए बैरिकेडिंग की ऊंचाई भी बढ़ाई जाएगी, ताकि कोई लाइन तोड़कर आगे न बढ़ सके। एकादशी के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए नए पार्किंग स्थल भी तैयार किए जाएंगे, जिससे श्रद्धालुओं को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी।

Read Previous

Samsung goes big in India factory ever created

Read Next

Samsung goes big in India factory ever created

Add Comment

Sign up for the Newsletter

Join our newsletter and get updates in your inbox. We won’t spam you and we respect your privacy.