India’s Democratic Model Driving Growth, Innovation and Global Leadership: PM Modi at CSPOC
T20 वर्ल्ड कप विवाद: तमीम को ‘इंडियन एजेंट’ कहने पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड बैकफुट पर, खिलाड़ियों से मांगी माफी
ढाका, 15 जनवरी 2026
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड उस वक्त बड़े विवाद में घिर गया, जब उसके एक डायरेक्टर द्वारा पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को ‘इंडियन एजेंट’ कहे जाने पर हंगामा खड़ा हो गया। यह बयान ऐसे समय आया, जब तमीम ने भारत और बांग्लादेश क्रिकेट के बीच चल रहे तनाव को बातचीत और आपसी समझ से सुलझाने की सलाह दी थी। बयान सामने आते ही क्रिकेट फैंस और खिलाड़ियों में नाराजगी फैल गई और बोर्ड पर दबाव बढ़ने लगा।
लगातार विरोध के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक बयान जारी कर इस टिप्पणी पर खेद जताया। बोर्ड ने साफ किया कि यह बयान व्यक्तिगत स्तर पर दिया गया था और इसका बोर्ड की नीतियों या आधिकारिक रुख से कोई संबंध नहीं है। बीसीबी ने कहा कि ऐसी कोई भी टिप्पणी, जो नामित प्रवक्ता या मीडिया विभाग के माध्यम से जारी नहीं होती, उसे बोर्ड का मत नहीं माना जाना चाहिए।
अपने बयान में बोर्ड ने खिलाड़ियों के सम्मान और हितों की रक्षा का भरोसा भी दिया। बीसीबी ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी का अपमान करने या क्रिकेट की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस सफाई के जरिए बोर्ड ने माहौल को शांत करने की कोशिश की।
वहीं तमीम इकबाल ने पूरे मामले में संयमित रुख अपनाते हुए क्रिकेट के हित को सबसे ऊपर रखने की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि संवेदनशील मुद्दों पर सार्वजनिक बयान देने से पहले अंदरूनी बातचीत जरूरी होती है। तमीम के समर्थन में मोमिनुल हक, तस्किन अहमद और तैजुल इस्लाम जैसे कई मौजूदा खिलाड़ियों ने आवाज उठाई, जबकि क्रिकेट वेलफेयर एसोसिएशन ने विवादित डायरेक्टर के इस्तीफे की मांग भी की।
इस विवाद की जड़ आईपीएल 2026 और टी20 वर्ल्ड कप से जुड़ी घटनाओं को माना जा रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज किए जाने और भारत में वर्ल्ड कप मैचों को लेकर सुरक्षा चिंताओं के बाद तनाव और गहराया। हालांकि आईसीसी ने स्पष्ट कर दिया कि भारत में कोई खतरा नहीं है और सभी निर्धारित मैच वहीं खेले जाएंगे।
T20 वर्ल्ड कप विवाद: तमीम पर ‘इंडियन एजेंट’ टिप्पणी के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की सफाई
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड उस समय विवादों में आ गया, जब बोर्ड के एक डायरेक्टर ने पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को ‘इंडियन एजेंट’ कह दिया। यह टिप्पणी ऐसे वक्त पर आई, जब तमीम ने भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट से जुड़े तनाव को बातचीत के जरिए सुलझाने की सलाह दी थी। बयान सामने आते ही क्रिकेट जगत में हलचल मच गई और फैंस के साथ-साथ खिलाड़ियों ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी।
बढ़ते दबाव के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक बयान जारी कर इस टिप्पणी पर खेद जताया। बोर्ड ने स्पष्ट किया कि यह किसी व्यक्ति की निजी राय थी और इसका बोर्ड की नीति या आधिकारिक सोच से कोई लेना-देना नहीं है। बीसीबी ने यह भी कहा कि केवल अधिकृत प्रवक्ताओं या मीडिया विभाग के जरिए जारी बयान ही बोर्ड का आधिकारिक पक्ष माने जाएंगे।
बोर्ड ने अपने बयान में खिलाड़ियों के सम्मान और गरिमा की रक्षा का भरोसा देते हुए कहा कि किसी भी तरह की अपमानजनक टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर ऐसे मामलों में अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है। इस कदम को बोर्ड की छवि संभालने और विवाद को शांत करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।
वहीं तमीम इकबाल ने पूरे विवाद पर संतुलित प्रतिक्रिया देते हुए क्रिकेट के हित को सर्वोपरि बताया। उन्होंने कहा कि संवेदनशील मुद्दों पर सार्वजनिक बयान देने से पहले आपसी संवाद जरूरी है। तमीम के समर्थन में कई मौजूदा खिलाड़ियों ने आवाज उठाई, जिससे यह साफ हो गया कि यह मामला सिर्फ एक बयान तक सीमित नहीं, बल्कि बांग्लादेश क्रिकेट की आंतरिक राजनीति से भी जुड़ा हुआ है।
Add Comment