Breaking News :

उत्तरकाशी आपदा: सेना ने गुजरात के 10 तीर्थयात्रियों का किया रेस्क्यू

राम मंदिर के बाद अब बनेगा भव्य जानकी मंदिर, पुनौरा धाम को विकसित करने की तैयारी,1000 करोड़ होंगे खर्च

PM ने 'कर्तव्य भवन' का किया उद्घाटन:बोले ,हम सरकार की कार्यसंस्कृति को भी उन्नत बनाने के लिए काम कर रहे हैं

उत्तरकाशी: धराली के बीच गांव में फंसे 200 लोग, जवानों की रेस्क्यू ऑपरेशन में जंग, एक युवक की मौत

उत्तरकाशी आपदा: मुख्यमंत्री धामी ने नियंत्रण कक्ष से किया राहत कार्यों का समीक्षा, चिनूक और एमआई-17 हेलीकॉप्टर अलर्ट पर

मुख्यमंत्री ने धराली आपदा प्रभावितों से की मुलाकात, हर संभव मदद का भरोसा

धराली आपदा में देवदूत बने सेना और ITBP के जवान, अब तक 130 लोगों की बचाई जान

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में डीएम-एसपी की सतत निगरानी, अतिरिक्त कार्यबल तैनात

History Of Uttarakhand’s Endless Tragedies: How Nature Is Fighting Back

Uttrakhand: धराली आपदा पर मुख्यमंत्री धामी की त्वरित कार्रवाई: आंध्र प्रदेश दौरा रद्द कर स्वयं संभाली राहत कार्यों की कमान, अब तक 130 से अधिक लोगों का रेस्क्यू

Parquet Courts on Resisting Nihilism & Why Tourism in Dubai is booming the world.

Parquet Courts on Resisting Nihilism & Why Tourism in Dubai is booming the world.

Friday, 08 August 2025

Parliament Monsoon Session: ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि अचानक से क्यों रोका गया opretion

नई दिल्ली: संसद के दोनों सदनों यानी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही की शुरुआत एक बार फिर हंगामे से हुई. 

इस बीच  देश के रक्षा मंत्री रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन को बताया कि 6 और 7 में को सी ने ऑपरेशन से दूर के तहत देश की संप्रभुता की रक्षा करते हुए कार्रवाई की थी। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने  अमानवीय कृत को अंजाम दिया था और 26 लोगों का धर्म पूछ कर उनकी हत्या कर दी थी।

ऑपरेशन सिंदूर को पूरी सटीकता से निभाया  गया। पाकिस्तान में आतंकवादियों के नौ ठिकानों पर हमला किया गया। आतंकवाद भी मारे गए हमारे आंकड़ों के हिसाब से हमने उनके हैंडलर और आतंकवादियों को खत्म किया 100 आतंकवादी मारे गए। हमने नौ आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया।

हमने आतंकवादियों को घुसकर मारा। हमने 26 निर्दोषों की हत्या का बदला लिया। यह सिंदूर की लाली शौर्य की कहानी है। हमने ऑपरेशन सिंदूर 22 मिनट में खत्म किया। हमारे पास इसके पूरे सबूत हैं। भारत के डीजीएमओ ने पाकिस्तान को इस हमले के बारे में सारी जानकारी दी। जिन हमने उन्हें ही मारा जिन्होंने हमें नुकसान पहुंचा था।

हमारी सेवा ने बहादुरी के साथ पाकिस्तान के सभी हमले को

पाकिस्तान हमारे खिलाफ असफल रहा हमारी सेनाएं पूरी तरह सतर्क थी हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली ने दुश्मन के हर मनसबे को नाकामयाब कर दिया। हम सभी को सेना की कामयाबी पर उसे शाबाशी देनी चाहिए। इसके बाद सभी सांसदों ने मेजर थपथपा कर सेना की हौसला अफजाई की। भारतीय सेना ने जमीन पर और वायु सेवा ने आसमान में मोर्चा थाम लिया। साथी नौसेना ने समुद्र में अपना मोर्चा कस दिया। सारी दुनिया को यह पता चल गया हम हर तरीके से पाकिस्तान से निपट लेंगे। पूरी दुनिया को हमने यह बता दिया हमने ऑपरेशन सिंदूर के मकसद को पा लिया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन को बताया हमने किसी के दबाव में अपनी कार्रवाई बंद नहीं की। ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य आतंकवादियों के अड्डों को खत्म करना था। हमारा उद्देश्य किसी की सीमा पर कोई अतिक्रमण करना नहीं था। हमारी सेवा ने सिर्फ उन लोगों को निशाना बनाया जिन्होंने इन आतंकवादियों को ट्रेंड करने में भूमिका निभाई थी

हमने आतंकवाद के रूप में बहरूपिया पाकिस्तान को सबक दिया जो कि आतंकवाद की आड़ में पाकिस्तान भारत के खिलाफ काम करता रहा है। पाकिस्तान ने भारत से कहा अब आप अपना हमले रोक दीजिए पाकिस्तान के डीजीएमओ ने यह अपील की थी भारत से इसके बाद ही हमने हमले रोका। 10 मई की सुबह पाकिस्तान ने हमसे कहा आप हमले रोक दीजिए क्योंकि उनका बड़ा नुकसान हो चुका था। हमारी सेना ने पाकिस्तान के वायु सेवा का और वायु ठिकानों का बड़ा नुकसान किया। इसके बाद दोनों तरफ के डीजीएमओ के बीच बात हुई, पाकिस्तान की तरफ से यह अपील की गई कि हमले रोक दीजिए।

इसके बाद ही भारत ने अपना हमला रोका

हमारी सेनन का मनोबल बुलंदी पर रहा। भारतीय सेनाओं ने हमारी सीमाओं की भी सुरक्षा की और हमारे सम्मान के साथ-साथ अपने मनोबल की भी रक्षा की। विपक्ष ने मुझसे कभी नहीं पूछा हमने पाकिस्तान को कितना नुकसान पहुंचा उनके कितने विमान मार गिराए। इसका उत्तर है हां हमने मारा हमने उनका नुकसान किया। हां हमें इस बात पर मन है हमने अपनी बहनों के उजड़े सिंदूर का बदला लिया है। हमारा कोई नुकसान नहीं हुआ हमारे सैनिक नहीं मारे गए। हमारा कोई नुकसान नहीं हुआ। लक्ष्य अगर बड़ा हो तो छोटे मुद्दों पर कभी ध्यान नहीं दिया जाता। सैनिकों के सम्मान मनोबल को देखते हुए हमें छोटे मुद्दों से ध्यान हटा लेना चाहिए।

राजनाथ सिंह ने विपक्ष से कहा विपक्ष की भूमिका सकारात्मक होनी चाहिए उन्होंने कहा कि हम यह डावा नहीं कर सकते कि हम सदा सत्ता पक्ष में रहेंगे हमने 1962 में चीन के खिलाफ जब युद्ध हुआ था तब की सरकार से पूछा था हमारी सेवा अपमानित क्यों हुई हमारे ज्यादा सैनिक क्यों मारे गए हमारे क्षेत्र पर चीन ने कब्जा कैसे कर लिया। हमने देश के सैनिकों की चिंता की थी हमने देश की जमीन की चिंता की थी। 1971 में जब हमने पाकिस्तान को सबक सिखाया था तब भी हमने सरकार को प्रशंसा दी थी हमने उस वक्त के नेतृत्व की प्रशंसा की थी। उस वक्त हमारे सांसद अटल बिहारी वाजपेई ने सरकार से नहीं पूछा था कि हमारे कितना नुकसान हुआ हमारा कितनी मशीनरी का नुकसान हुआ। हमने हमेशा देश की चिंता की है हमने विपक्ष में रहते हुए सवाल तो पूछे लेकिन हमेशा देश की चिंता ना की मशीनों की। जबकि उसे वक्त हम विपक्ष में थे। राजनाथ सिंह ने जोर देकर कहा हमने बेहतर रिजल्ट लिए हैं हमारी सेवा की कामयाबी शानदार है हमारी सेना ने सभी मकसद पूरे किए।




Read Previous

Samsung goes big in India factory ever created

Read Next

Samsung goes big in India factory ever created

Add Comment

Sign up for the Newsletter

Join our newsletter and get updates in your inbox. We won’t spam you and we respect your privacy.