Breaking News :

उत्तरकाशी आपदा: सेना ने गुजरात के 10 तीर्थयात्रियों का किया रेस्क्यू

राम मंदिर के बाद अब बनेगा भव्य जानकी मंदिर, पुनौरा धाम को विकसित करने की तैयारी,1000 करोड़ होंगे खर्च

PM ने 'कर्तव्य भवन' का किया उद्घाटन:बोले ,हम सरकार की कार्यसंस्कृति को भी उन्नत बनाने के लिए काम कर रहे हैं

उत्तरकाशी: धराली के बीच गांव में फंसे 200 लोग, जवानों की रेस्क्यू ऑपरेशन में जंग, एक युवक की मौत

उत्तरकाशी आपदा: मुख्यमंत्री धामी ने नियंत्रण कक्ष से किया राहत कार्यों का समीक्षा, चिनूक और एमआई-17 हेलीकॉप्टर अलर्ट पर

मुख्यमंत्री ने धराली आपदा प्रभावितों से की मुलाकात, हर संभव मदद का भरोसा

धराली आपदा में देवदूत बने सेना और ITBP के जवान, अब तक 130 लोगों की बचाई जान

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में डीएम-एसपी की सतत निगरानी, अतिरिक्त कार्यबल तैनात

History Of Uttarakhand’s Endless Tragedies: How Nature Is Fighting Back

Uttrakhand: धराली आपदा पर मुख्यमंत्री धामी की त्वरित कार्रवाई: आंध्र प्रदेश दौरा रद्द कर स्वयं संभाली राहत कार्यों की कमान, अब तक 130 से अधिक लोगों का रेस्क्यू

Parquet Courts on Resisting Nihilism & Why Tourism in Dubai is booming the world.

Parquet Courts on Resisting Nihilism & Why Tourism in Dubai is booming the world.

Friday, 08 August 2025

UP News: इंफ्रास्ट्रक्चर और पुलिसकर्मियों की सुविधा को योगी सरकार ने खोला खजाना

गोरखपुर, 23 जुलाई। पुलिस मकहमे के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने तथा इसके जरिये पुलिसकर्मियों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए योगी सरकार ने खजाना खोल रखा है। अकेले गोरखपुर में पुलिस, पीएसी, पीएसी महिला बटालियन और विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ) के लिए हो रहे आठ सौ करोड़ रुपये से अधिक के कार्य इसका प्रमाण हैं। यहां जो भी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के कार्य हैं, वे सभी पुलिकर्मियों को सुविधानजक वातावरण उपलब्ध कराने से संबंधित हैं। इनमें से एक प्रोजेक्ट 26वीं वाहिनी पीएसी में 11 मंजिला बैरक टॉवर भी है, जिसका लोकार्पण गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इसके अलावा पीएसी महिला बटालियन, पीटीएस, एसएसएफ के भवन और पुलिस ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण कार्य अगले साल तक पूरा हो जाएगा। 


26वीं वाहिनी पीएसी (प्रोविंशियल आर्म्ड कांस्टेबुलरी) गोरखपुर परिसर में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बहुमंजिला बैरक बनाया गया है। 11 मंजिला बैरक टॉवर बनाने के लिए 11 करोड़ 67 लाख रुपये की लागत स्वीकृत की गई थी। टॉवर के भूमि तल पर डायनिंग हाल, लॉबी किचन, बरामदा, टॉयलेट, दो लिफ्ट, दो स्टेयरकेस का निर्माण कराया गया है। टॉवर के प्रथम तल पर  डायनिंग हाल, ओपेन टैरेस, लॉबी, रिक्रिएशन हाल, टॉयलेट, लिफ्ट, स्टेयरकेस निर्मित है। जबकि द्वितीय तल से 11वें तल तक प्रत्येक फ्लोर पर चार कमरे बनवाए गए हैं। हर कमरा पांच जवानों की क्षमता का है। इसके अलावा चार टॉयलेट, लिफ्ट और स्टेयरकेस का निर्माण हुआ है। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग (भवन खंड) द्वारा बनाए गए इस बैरक टॉवर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग, आरसीसी टैंक, सेप्टिक टैंक, विद्युत आपूर्ति हेतु डीजी सेट, फायर सेफ्टी आदि की भी व्यवस्था की गई है। 


*गोरखपुर में पुलिसकर्मियों की सुविधा के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के जारी कार्य*

-पीएसी की महिला बटालियन के लिए 225 करोड़ रुपये की लागत से आवासीय भवनों का निर्माण जून 2026 तक पूरा हो जाएगा। 

-पीएसी की महिला बटालियन के लिए 119 करोड़ रुपये की लागत से अनावासीय भवनों का निर्माण अगस्त 2026 तक पूरा हो जाएगा। 

-पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय की क्षमता दोगुना करने के लिए 41 करोड़ रुपये की लागत से आवासीय भवनों का निर्माण मार्च 2026 तक पूर्ण हो जाएगा।

-पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय की क्षमता दोगुना करने के लिए 125 करोड़ रुपये की लागत से आवासीय भवनों का निर्माण मार्च 2026 तक पूर्ण हो जाएगा।

-विशेष सुरक्षा बल, द्वितीय वाहिनी के लिए 81 करोड़ रुपये की लागत से अनावासीय भवनों का निर्माण जून 2026 तक पूरा हो जाएगा।

-विशेष सुरक्षा बल, द्वितीय वाहिनी के लिए 186 करोड़ रुपये की लागत से आवासीय भवनों का निर्माण जून 2026 तक पूरा हो जाएगा।

-पुलिस लाइन में 28 करोड़ रुपये की लागत से बहु मंजिला ट्रांजिट हॉस्टल के दो ब्लॉक का निर्माण मार्च 2026 तक पूर्ण हो जाएगा।

Read Previous

Samsung goes big in India factory ever created

Read Next

Samsung goes big in India factory ever created

Add Comment

Sign up for the Newsletter

Join our newsletter and get updates in your inbox. We won’t spam you and we respect your privacy.