Breaking News :

महानायकअमिताभ बच्चन ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर तोड़ी चुप्पी,सेना को किया सलाम बोले , 'तू न थमेगा कभी, तू न झुकेगा कभी',

कायर पाकिस्तानः संघर्ष विराम के कुछ घंटों बाद सीमा पर तनाव, भारत का मुंहतोड़ जवाब

भविष्य में किसी भी आतंकी घटना को भारत के खिलाफ युद्ध माना जाएगा : सूत्र

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान, विदेश मंत्रालय की पुष्टि

अफवाहों पर ध्यान न दें, केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं जारी : सीएम धामी

योग और प्राणायाम में होता है अंतर, एक का संबंध शारीरिक व्यायाम से तो दूसरे का मन से

भारत और पाकिस्तान युद्धविराम पर सहमत : डोनाल्ड ट्रम्प

गृह मंत्रालय का निर्देश : सभी राज्यों को चिट्ठी, इमरजेंसी पावर का इस्तेमाल करे

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम हो - व्हाइट हाउस

उरी से पोखरण और राजधानी दिल्ली तक अलर्ट , भारत दे रहा पाकिस्तान की हरकतों का मुंहतोड़ जवाब

Parquet Courts on Resisting Nihilism & Why Tourism in Dubai is booming the world.

Parquet Courts on Resisting Nihilism & Why Tourism in Dubai is booming the world.

Sunday, 11 May 2025

India Pakistan Tension | जम्मू सीमावर्ती पांच जिलों से लोगों को निकाला गया , CM उमर अब्दुल्ला ने राहत शिविरों का दौरा किया

पाकिस्तान से लगातार हो रही गोलाबारी के बीच सीमा से लगे जम्मू क्षेत्र के कम से कम पांच जिलों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। इस गोलाबारी में 18 लोग मारे गए हैं और लगभग 60 घायल हुए हैं। अब तक हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों तथा राहत शिविरों में पहुंचाया जा चुका है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी और मंत्री सतीश शर्मा के साथ जम्मू, राजौरी और सांबा जिलों में राहत शिविरों का दौरा किया। उन्होंने वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया और विस्थापित परिवारों को आश्वस्त किया।


शर्मा ने कहा, ‘‘सीमावर्ती राजौरी-पुंछ क्षेत्र से करीब आठ से 10 हजार निवासियों को निकाला गया है।’’ शर्मा ने कहा कि उन्हें वहां भोजन और चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। यह गोलाबारी ऐसे समय पर की गई है जब पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों के नौ ठिकानों पर हमला किया। पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में 26 लोग मारे गए थे और मरने वालों में ज्यादातर पर्यटक थे।


इसके बाद पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार गोले दागे हैं, जिससे पुंछ, मनकोट, मेंढर, नौशेरा, अखनूर, आर.एस.पुरा, अरनिया, सांबा और कठुआ तथा कई अन्य क्षेत्रों में नुकसान हुआ है। अब्दुल्ला ने मिश्रीवाला, नागबनी, बिश्नाह और ठंडी खुई में राहत केंद्रों का भी दौरा किया, जहां अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। पाकिस्तान की आक्रामकता की निंदा करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा, भारत अपने लोगों और क्षेत्र की पूरी ताकत से रक्षा करने का अधिकार रखता है।

Read Previous

Samsung goes big in India factory ever created

Read Next

Samsung goes big in India factory ever created

Add Comment

Sign up for the Newsletter

Join our newsletter and get updates in your inbox. We won’t spam you and we respect your privacy.