KKR vs GT, Kolkata Weather & Pitch Report: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटन्स TATA IPL 2025 मैच में बारिश बनेगी विलेन या बरसेंगे खूब सारा रन?
Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titans, IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस इंडियन प्रीमियर लीग(IPL 2025) का 39वां मुकाबला 21 अप्रैल(सोमवार) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा. जो इस सीजन का यहां चौथा मैच होगा. ईडन गार्डन्स पर अब तक सभी मुकाबले हाई-स्कोरिंग रहे हैं, जिससे यह मैच और भी दिलचस्प होने वाला है. कोलकाता की टीम फिलहाल बल्लेबाज़ी में लगातार जूझ रही है और कई बार पूरी पारी लड़खड़ाती नज़र आई है. इसी कारण केकेआर फिलहाल अंक तालिका में छठे स्थान पर है. वहीं गुजरात टाइटंस एक संतुलित टीम की तरह खेल रही है और उनका हर विभाग लय में है.
इस सीज़न कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन उनके खर्च के अनुपात में बेहद निराशाजनक रहा है. टीम ने अपने कई प्रमुख खिलाड़ियों को बड़ी रकम देकर रिटेन किया, लेकिन वह लगातार लय में नहीं दिखे हैं. वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह और रामांदीप सिंह जैसे खिलाड़ी कुछ मौकों पर ही चमके हैं लेकिन निरंतरता की कमी साफ झलकती है. गेंदबाज़ी में वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने मोर्चा संभाला हुआ है, लेकिन तेज़ गेंदबाज़ों का प्रदर्शन अस्थिर रहा है.
दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस की टीम हर विभाग में शानदार प्रदर्शन कर रही है. उनके बल्लेबाज़ ऑरेंज कैप की दौड़ में हैं और गेंदबाज़ पर्पल कैप लिस्ट में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं. जोस बटलर, शुभमन गिल और साई सुदर्शन ज़बरदस्त फॉर्म में हैं, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज गेंद से कहर बरपा रहे हैं. गुजरात की इस संतुलित टीम के सामने केकेआर को अपने घर में भी कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा.
Add Comment