GT vs DC / गुजरात टाइटंस ने सात विकेट से जीता मुकाबला, बटलर 97 रन बनाकर नाबाद लौटे
GT vs DC: आईपीएल के इस रोमांचक सीजन में गुजरात टाइटंस ने एक और जीत अपने नाम करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के हीरो रहे जोस बटलर, जिन्होंने सिर्फ 58 गेंदों में 97 रनों की दमदार पारी खेलकर टीम को सीजन की 5वीं जीत दिलाई। वहीं, दिल्ली को टूर्नामेंट में दूसरी हार झेलनी पड़ी।
बटलर-रदरफोर्ड की मैच जिताऊ साझेदारी
गुजरात की बल्लेबाज़ी में जोस बटलर और शेरफन रदरफोर्ड की सेंचुरी साझेदारी निर्णायक रही। दोनों ने मिलकर ना सिर्फ पारी को संभाला, बल्कि तेजी से रन बनाते हुए विपक्षी गेंदबाज़ों पर दबाव बनाए रखा। बटलर की 97 रनों की पारी में 9 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया।
दिल्ली की पारी – एक मजबूत शुरुआत, लेकिन ठहराव नहीं
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए। टीम की शुरुआत करुण नायर और अभिषेक पोरेल ने की। पोरेल ने 18 रन की तेज़ पारी खेली, लेकिन जल्दी ही आउट हो गए। कप्तान अक्षर पटेल ने 39 रन बनाकर जिम्मेदारी निभाई, जबकि अंत में आशुतोष शर्मा ने 19 गेंदों में 37 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
प्रसिद्ध कृष्णा की घातक गेंदबाज़ी
गुजरात की गेंदबाज़ी की बात करें तो प्रसिद्ध कृष्णा ने चार ओवर में 41 रन देकर 4 विकेट लिए और दिल्ली की पारी की कमर तोड़ दी। उनकी गेंदों में गति और विविधता दोनों देखने को मिलीं। इस प्रदर्शन के साथ ही वह पर्पल कैप की दौड़ में सबसे आगे निकल गए हैं।
गुजरात की स्थिरता और रणनीति ने दिलाई जीत
204 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया। शुरुआत में दो विकेट जल्दी गिरने के बावजूद टीम घबराई नहीं। बटलर और रदरफोर्ड ने टिककर खेलते हुए जरूरी रनरेट को काबू में रखा और अंत में 20वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैच का सारांश
स्थान: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
टॉस: गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी
दिल्ली का स्कोर: 203/8 (20 ओवर)
गुजरात का स्कोर: 204/3 (20 ओवर में)
जीत का अंतर: 7 विकेट
प्लेयर ऑफ द मैच: जोस बटलर (97 रन)
गुजरात टाइटंस की यह जीत न केवल अंक तालिका में उनकी स्थिति को मजबूत करती है, बल्कि टीम के आत्मविश्वास को भी ऊंचाई देती है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स को अपनी गेंदबाज़ी और मिडिल ऑर्डर पर फिर से रणनीति बनानी होगी, अगर उन्हें प्लेऑफ की दौड़ में टिके रहना है।
Add Comment