सपा प्रवक्ता ने गृह मंत्री अमित शाह से लगाई गुहार- हमारे मुखिया को दो NSG
उत्तर प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है। इस बार मुद्दा है सुरक्षा का, और सवाल खड़ा हुआ है Z+ कवर कितना सुरक्षित है? समाजवादी पार्टी (SP) ने केंद्र सरकार के सामने एक गंभीर मांग रखी है। पार्टी की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अनुरोध किया गया है कि पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा को और मज़बूत किया जाए। मौजूदा समय अखिलेश यादव को Z+ श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, लेकिन समाजवादी पार्टी का कहना है कि यह पर्याप्त नहीं है। पार्टी प्रमुख के लिए NSG सुरक्षा बहाली की मांग करते हुए सपा का कहना है, "राज्य और देश की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए, अखिलेश यादव को पहले जैसी NSG (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) सुरक्षा तत्काल बहाल की जानी चाहिए।" यह मांग ऐसे वक्त पर आई है जब देश में विपक्षी नेताओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। पार्टी ने इशारों-इशारों में ये भी जताया कि राजनीतिक मतभेद के चलते विपक्षी नेताओं की सुरक्षा में जानबूझकर कटौती की जा रही है।
वहीं राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो ये सिर्फ सुरक्षा की मांग नहीं, बल्कि एक राजनीतिक संदेश भी है। “अगर एक पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय नेता सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता कितनी सुरक्षित है?” सपा इस मांग के ज़रिए सरकार पर दबाव भी बना रही है, और अपने नेता की छवि एक राष्ट्रीय नेता के तौर पर और अधिक मजबूत करना चाहती है। अगला कदम किसका होगा? अब गेंद केंद्र सरकार के पाले में है। यहां देखने वाली बात ये है कि अब क्या अमित शाह की अगुवाई वाला गृह मंत्रालय अखिलेश यादव की सिक्योरिटी के लिए NSG सुरक्षा बहाल करेगा?
Add Comment