वर्ल्ड कप प्रदर्शन का इनाम: शेफाली वर्मा आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए हुई नामांकित

भारत की युवा ओपनर शेफाली वर्मा को नवंबर 2025 के लिए ICC (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल) के “प्लेयर ऑफ द मंथ” पुरस्कार हेतु नामांकित किया गया है।


फाइनल में अपने पहले ही मैच में, शेफाली ने 78 गेंदों पर नाबाद 87 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें दो शानदार छक्के भी शामिल थे — एक 73-मीटर लंबा। उनकी इस आक्रमक शुरुआत ने भारत को कुल 298/7 तक पहुंचाया।


इसके अलावा, गेंदबाज़ी में भी उन्होंने कमाल दिखाया — 7 ओवर में 2 विकेट लेकर, 36 रन दिए। इन दो महत्वपूर्ण विकेट्स (Suné Luus और Marizanne Kapp) ने विरोधी टीम की वापसी की राह रोक दी।


उनके इस ऑल-राउंड प्रदर्शन के कारण उन्हें फाइनल में “Player of the Match” मिला और अब ICC ने उन्हें नवंबर महीने की महिलाओं की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लायक माना है।


नामांकन में उनकी प्रतिस्पर्धा में अन्य खिलाड़ी Esha Oza (UAE) और Thipatcha Putthawong (Thailand) भी शामिल हैं।


विश्लेषकों का मानना है कि यह नामांकन सिर्फ एक प्रशंसा नहीं, बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट की नयी दिशा का संकेत है — जहाँ युवा प्रतिभा को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान मिल रही है।

Read Previous

Samsung goes big in India factory ever created

Read Next

Samsung goes big in India factory ever created

Add Comment

Sign up for the Newsletter

Join our newsletter and get updates in your inbox. We won’t spam you and we respect your privacy.