इंडिगो संकट: डीजीसीए ने वापस लिया एफडीटीएल रूल्स का एक नियम

इंडिगो संकट के बाद डीजीसीए ने उड़ान ड्यूटी समय सीमाएं (FDTL) रूल्स के एक नियम को वापस ले लिया है. डीजीसीए ने कहा कि तत्काल प्रभाव से उनका आदेश लागू किया जाए. बता दें, पिछले चार दिनों से भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो स्टॉफ शॉर्टेज से जूझ रही है. दिल्ली, मुंबई, पुणे और हैदराबाद सहित देश के कई बड़े एयरपोर्ट्स पर शुक्रवार को इंडिगो की 500 से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल हो गईं थी.


यात्रियों को इस वजह से भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. हवाईअड्डों पर हालात बद से बदतर होने लगे. खाने और पानी की समस्याओं की वजह से लोग जूझ रहे थे. स्टाफ से झगड़ा शुरू हो गया था. मारपीट तक के हालात बन गए थे. 24-24 घंटे से लोग फ्लाइट्स का इंतजार करना पड़ा.


इंडिगो ने डीजीसीए से अनुरोध किया था कि 10 फरवरी 2026 तक नए नियमों से आंशिक रूप से छूट दी जाए. इसके बाद शुक्रवार को डीजीसीए ने आदेश जारी किया और कहा कि स्टाफ के वीकली रेस्ट वाले नियमों को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए.


डीजीसीए के डीजी फैज अहमद किदवाई ने पायलट संगठन से अनुरोध किया है कि वे इंडिगो संकट को ध्यान में रखते हुए कॉपरेट करें.


बता दें, एफडीटीएल का मतलब, फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन रूल्स हैं. डीजीसीए ने पायलटों की थकान कम करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुराने नियमों को संशोधित किया. एयरलाइन ने कहा कि इन नए नियमों का उन्होंने गलत आकलन कर लिया था, जिस वजह से संकट खड़ा हो गया.

Read Previous

Samsung goes big in India factory ever created

Read Next

Samsung goes big in India factory ever created

Add Comment

Sign up for the Newsletter

Join our newsletter and get updates in your inbox. We won’t spam you and we respect your privacy.