भारत-रूस शिखर वार्ता आज, रक्षा सहयोग और व्यापार विस्तार पर PM मोदीऔर राष्ट्रपति पुतिन करेंगे चर्चा
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और व्लादिमीर पुतिन आज (5 दिसंबर 2025) नई दिल्ली में India–Russia Annual Summit के तहत अहम बैठक करेंगे, जिसमें दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार और ऊर्जा-सहयोग को लेकर व्यापक बातचीत होगी।
बैठक की कार्यसूची में विशेष रूप से शामिल हैं: रूस की ओर से प्रस्तावित S-400 missile system की अतिरिक्त खेप, संभावित फाइटर जेट Su-57 fighter jet सौदा, और संयुक्त रक्षा-उद्योग सहयोग। इसके अलावा, व्यापार असंतुलन को कम करने, भारतीय निर्यात बढ़ाने, ऊर्जा व नागरिक परमाणु सहयोग और कृषि व उर्वरक क्षेत्र में साझेदारी को विस्तार देने पर भी गंभीर विचार होगा।
दोनो देशों की नजर अकेले रक्षा तक सीमित नहीं — उम्मीद है कि आधुनिक प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य-सेवा, ऊर्जा, वर्कर मोबिलिटी, और अन्य आर्थिक क्षेत्रों में भी समझौतों पर मुहर लगेगी। इससे न सिर्फ सैन्य साझेदारी मजबूत होगी, बल्कि भारत-रूस के बीच वृहद आर्थिक रिश्ते और व्यापारिक अवसर भी बढ़ेंगे।
वैश्विक भू-राजनीति और तेल व हथियारों को लेकर सख्त अंतरराष्ट्रीय दबावों के बीच यह शिखर सम्मेलन दोनों देशों के लिए रणनीतिक सोच और दीर्घकालिक साझेदारी तय करने का एक महत्वपूर्ण अवसर माना जा रहा है।
Add Comment