उत्तर प्रदेश में योगी सरकार (Uttar Pradesh Goverenment) ‘एक जिला एक उत्पाद योजना’ को बढ़ावा देने के लिए कार्य में तेजी लाने और जवाबदेही तय करने के लिए बृहद कार्य योजना बना रही है. इसके तहत ओडीओपी के प्रत्येक जिले में कॉमन फैसिलिटी सेंटर बनाएं जाएंगे. प्रमुख सचिव (एमएसएमई) नवनीत सहगल ने एक मीडिया एजेंसी को बताया कि सरकार ने पारंपरिक उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए इस योजना को शुरू किया है.
जिले के उद्यमों को आगे बढ़ाने के लिए वृहद कार्ययोजना तैयार की जा रही है. सहगल ने 30 नवम्बर तक हर जिले से कार्ययोजना मांगी है. ओडीओपी के बेहतर संचालन के लिए हर जिले में एडीएम स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है.